UP Cancelled Train List : भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्‍द ही मरम्‍मत से जुड़े काम शुरू करने जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्‍त रहेंगी. वहीं, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी. ऐसे में अगर आप भी इन रूटों पर ट्रेन से सफर करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे अगले महीने शुरू करने जा रहा मरम्‍मत का काम 
दरअसल, प्रयागराज जंक्‍शन के प्‍लेटफॉर्म नंबर चार पर स्‍थापित वाशेबल एप्रन की मरम्‍मत होनी है. इसके चलते भारतीय रेलवे ने ब्‍लॉक लेना शुरू कर दिया है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, 15 अप्रैल से 29 मई तक पावर और ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जाएगा. इसके चलते चोपन-प्रयागराज एक्‍सप्रेस 29 मई तक निरस्‍त कर दी गई है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है. 


चोपन- प्रयागराज एक्‍सप्रेस रद्द 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 13309-133010 चोपन-प्रयागराज एक्‍सप्रेस को 15 अप्रैल से 29 मई तक रद्द कर दिया गया है. वहीं, ट्रेन नंबर 03333-03334 सूबेदारगंज-पं. दीन दयाल उपाध्‍याय मेमू और 04193-04194 सूबेदारगंज-पं. दीन दयाल उपाध्‍याय मेमू छिवकी से सूबेदारगंज के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी. 


इन ट्रेनों के रूट बदले गए 
वहीं, मार्ग परिवर्तन के कारण प्रयागराज न आने वाली ट्रेनों में 04151-04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्‍य तिलक साप्‍ताहिक ट्रेन कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मानिकपुर-सतना की जगह कानपुर सेंट्रल-बांदा ओहन-सतना की जगह कानपुर सेंट्रल-बांदा-ओहन-सतना के रास्‍ते चलेगी. इस तरह ट्रेन नंबर 22198 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी-कोलकाता साप्‍ताहिक ट्रेन वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्‍याय की जगह वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्‍याय के रास्‍ते चलेगी. 


Watch: भूकंप से हिलते ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों ने कराया बच्चे का जन्म, वीडियो देख लोग कर रहे जज्बे को सलाम