सत्यप्रकाश/अयोध्या : अयोध्या जनपद के कोछा गांव में एक दरोगा पर बयान लेने के दौरान पीड़िता से छेड़खानी करने का बड़ा आरोप लगा है. रविवार को हुई इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने सादी वर्दी में गए दरोगा जी की जमकर पिटाई कर दी. इसकी जानकारी के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस दरोगा को लेकर अस्पताल पहुंची और उसका मेडिकल कराया. इस मामले में आरोपी दरोगा केपी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल यह पूरा मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा गांव का है, जहां अयोध्या जनपद के इनायतनगर थाने में तैनात दरोगा केपी यादव एक गैंग रैप पीड़िता से बयान लेने गए थे. दरोगा जी न तो वर्दी में गए और न ही महिला से बयान लेते समय महिला सिपाही ही अपने साथ ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकेले पाकर की हरकत


बताया जाता है कि महिला से अकेले में बयान लेते समय दरोगा केपी यादव ने छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरू कर दी. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण जमा हो गए. गांव वालों ने सादी वर्दी में अकेले गए दरोगा जी की पिटाई कर दी. इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय बीकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा जी को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां उनका उपचार और मेडिकल हुआ. 


यह भी पढ़ें : हरदोई के सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान,निकाय चुनाव में अपराधी जिताऊ हो तो उसको भी टिकट देंगे


इस मामले में आरोपी दरोगा केपी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. वहीं एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि दिनांक 9 अप्रैल को एक महिला द्वारा तहरीर दी गई कि थाना इनायतनगर में तैनात एक उपनिरीक्षक द्वारा गलत हरकत की गई है तत्काल अभियोग पंजीकृत कर समुचित धाराओं में आगे की कार्रवाई की जा रही है.


WATCH: Mainpuri: एसपी ऑफिस के बाहर महिला ने की जान देने की कोशिश, खुद को लगा ली आग