Nagar Nikay Chunav: हरदोई सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान,जिताऊ नेता की आपराधिक छवि से परहेज नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1646966

Nagar Nikay Chunav: हरदोई सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान,जिताऊ नेता की आपराधिक छवि से परहेज नहीं

UP Nagar Nikay Chunav 2023 : निकाय चुनाव करीब आते ही नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. हरदोई में सपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया है कि ''जीतने वाला कैंडिडेट अपराधिक छवि का होगा तब भी टिकट दिया जाएगा.''

Nagar Nikay Chunav: हरदोई सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान,जिताऊ नेता की आपराधिक छवि से परहेज नहीं

आशीष द्विवेदी/हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपनी पहली प्रेस वार्ता में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके मुताबिक निकाय चुनाव में आपराधिक छवि के जीतने वाले को पार्टी टिकट देगी. सपा के नए जिलाध्यक्ष पर हिस्ट्रीशीटर होने के आरोप है यही नहीं पुलिस रिकॉर्ड में उन पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं. वीरे यादव से जब उनके ऊपर दर्ज दो दर्जन से अधिक मुकदमों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ''मुकदमों के बारे में मुझे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि मुकदमे तो हमें लगता मेरे इतने नहीं है फिर भी मैं आपसे सहयोग चाहूंगा. उनके एसओ हैं सरकार के खिलाफ विपक्ष में हम पर कुछ भी हो सकता है. बाकी आप मेरी कार्यशैली भी जानते हैं. मैं आपके बीच में रहा हूं. हमें जानकारी नहीं थी कि 28 मुकदमे हैं. सच्चाई उनमे यह भी है कि उनमें सब में फाइनल रिपोर्ट लगी है. दो मुकदमे केवल मेरे ऊपर हैं ,जो कोर्ट में लंबित हैं. उन मुकदमों का तरीका ही होता है जब तक न्यायालय मुझे दोष ना सिद्ध कर दें तब तक नहीं होना चाहिए.''

स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर उन्होंने कहा, मैं सबसे ज्यादा मैं सबसे ज्यादा भगवान पर भरोसा करता हूं. इससे पहले वीरे यादव को जिला अध्यक्ष बनाने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा था कि समाजवादी पार्टी का यही चरित्र और चेहरा है. समाजवादी पार्टी अपराधियों की पोशाक है. यहां जितना बड़ा अपराधी, उतना बड़ा उसे इनाम मिलता है. सपा अपराधियों के सहारे सत्ता में लौटने के सपने देख रही है, ये सपना कभी पूरा नहीं होगा.'' 

यह भी पढ़ें: Scholarship Scam: छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ी मछलियों को पकड़ेगी SIT,100 करोड़ रुपये से अधिक की धांधली

दरअसल, वीरे यादव के खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, अपहरण, रंगदारी, गैंगस्टर, दलित उत्पीड़न और गुंडा एक्ट जैसे तकरीबन 28 संगीन मामले दर्ज हैं. हरदोई को 4 मई को पहले चरण वाले जिलों में शामिल किया गया है. निकाय चुनाव का दूसरा चरण 11 मई को है. 13 मई को नतीजे आएंगे.

WATCH: Mainpuri: एसपी ऑफिस के बाहर महिला ने की जान देने की कोशिश, खुद को लगा ली आग

Trending news