लखनऊः आज 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ के शकुंतला विश्विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शामिल हुए. विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण और सहायक उपकरण वितरण समारोह में, सीएम योगी ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली दिव्यांगों को सर्वश्रेष्ठ राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी के बावजूद देश के पैराओलंपिक (Paralympic) खिलाड़ियों ने टोक्यो (Tokyo) में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल प्राप्त किए. जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत का सफर बेहद शानदार रहा. उन सभी खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने मेरठ में एक भव्य समारोह आयोजित कर पुरस्कार राशि से सम्मानित किया. पैराओलंपिक में भारत की सफलता इस बात को प्रदर्शित करती है कि दिव्यांगजनों को थोड़ा भी प्रोत्साहन दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा का और बेहतर लाभ समाज और राष्ट्र को दे सकते हैं. 


दिव्यांगों को हर तरीके से सहयोग कर रही सरकार
योगी सरकार दिव्यांगजनों को हर तरीके से सहयोग करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. सरकार ने दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाने का काम किया, विभाग का बजट भी बढ़ाया है. इसके साथ भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ मिलकर हर जिले में दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित हुए. 


UP Board 10th-12th Exam 2022: बड़ी खबर! 10वीं-12वीं की संभावित तिथियों का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा


दिव्यांगों को मिलेगी मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगों को फ्री मोटराइज्ड ट्राई साइकिल (Free Motorized tricycle) देने की घोषणा की है. सीएम योगी ने सभी लोकसभा क्षेत्र में 100-100  दिव्यांगजनों को फ्री मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने की बात कही है. सीएम के निर्देश के बाद संशोधित नियमावली जारी कर दी गई है. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (Divyangjan Sashaktikaran Vibhag) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. 


ATM Cash Withdrawal: अब एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, जानें कितना बढ़ेगा चार्ज...


आर्थिक तौर पर पिछड़े दिव्यांगजनों के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं है. काफी वक्त से उन्हें इसका इंतजार था. आखिर यूपी सरकार ने इसे मंजूरी दे ही दी. हालांकि, दिव्यांगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तभी मिल सकेंगी, जब वे इसकी शर्तों को पूरी कर पाएंगे. शर्त यह है कि दिव्यांगों के कमर से ऊपर का हिस्सा ठीक हो, ताकि वह ट्राई-साइकिल चला सकें. साथ ही जिनकी दिव्यांगता 80 फीसदी या इससे अधिक होगी उन्हें भी दी जाएगी.


WATCH LIVE TV