IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में खेलती दिखेगी लखनऊ की टीम, RPSG ने जीती बोली
IPL 2022 की 2 नई टीमों का ऐलान हो गया है. लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद की टीमें भी अगले सीजन में मैदान में नजर आएंगी. लखनऊ टीम को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है. IPL 2022 की 2 नई टीमों का ऐलान हो गया है. जिसमें लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद की टीमें भी अगले सीजन में मैदान में नजर आएंगी. लखनऊ टीम को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा है.
बता दें, IPL की दो नई टीमों के जुड़ने पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ANI से कहा कि हम बेहद खुश हैं कि भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है. वहीं, हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम भारतीय क्रिकेट को देखते हैं और यही हमारा काम है. भारतीय क्रिकेट जितना समृद्ध होगा, उतना ही अच्छा होगा.
अगले सीजन में खेलेंगी 10 टीमें
यूएई के ताज दुबई होटल में आजोयित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) टीम की नीलामी के लिए के दौरान 12.30 बजे पार्टियों ने हिस्सा लिया. दो नई टीमों के शामिल होने के बाद अगले सीजन में IPL में टीमों की संख्या बढ़कर दस हो जाएगी. साथ ही मुकाबलों की संख्या में भी इजाफा होगा, जो 60 से बढ़कर 74 हो जाएंगे. नई टीमों के आने से नए खिलाड़ियों को को मौका मिलने के अवसर ज्यादा होंगे.
WATCH LIVE TV