IPL 22 Days To go: आईपीएल का रोमांच शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. महज 22 दिन बाद 31 मार्च से टी-20 क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो जाएगा. लीग को लेकर रोजाना ही कोई न कोई अपडेट आ रहा है. अब आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2023 का प्रोमो वीडियो लॉन्च किया है, इसमें रोहित शर्मा, कोहली और केएल राहुल नजर आए हैं. प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायकॉम 18 ने माही को बनाया ब्रांड एंबेसडर
वायकॉम 18 ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. एमएस धोनी इससे जुड़कर काम करने को उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसका हिस्सा बनकर उत्सुक हूं. मुझे लगता है कि खेल देखने का मजा तब मिलता है जब आप इसको कभी भी कहीं भी देख सकते हैं, इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म सबसे बेहतर है. 


आईपीएल 2023 कब से होगा शुरू?(IPL 2023 Start Date)
आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है. 


IPL 2023: पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा? (IPL 2023 1st Match GT vs CSK) 
लीग का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. 


IPL 2023 के मैच किस-किस समय शुरू होंगे? (IPL 2023, Timing)
आईपीएल 2023 सीजन के डबल हेडर मुकाबले दोपहर 3.30 बजे और सिंगल मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.  


IPL 2023 के मैच की टिकट कहां बुक कर सकते हैं? (IPL 2023, Ticket Booking)
आईपीएल 2023 के मैच की टिकट की बुकिंग आप ऑनलाइन BookMyShow  पर कर सकते हैं. 


IPL 2023 के मैचों का किस टीवी चैनल पर प्रसारण किया जाएगा? (IPL 2023, Broadcadst)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के सभी मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं. 


IPL 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं? (IPL 2023 Live Streaming)
IPL 2023 के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं, जहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. यानी आप जिओ सिनेमा एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.