IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर यानी आज हुई मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. जिसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने है, जिनको पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा है. उन्होंने क्रिस मोरिस का रिकॉर्ड तोड़ा है जिनको पिछले सीजन में 16.25 करोड़ में खरीदा गया था. निकोलस पूरन को लखनऊ टीम ने 16 करोड़ में खरीदा है. इसके अलावा यूपी के युवा स्टार खिलाड़ी शिवम मावी का जलवा भी देखने को मिला है, अनकैप्ड खिलाड़ी होने के बावजूद उन पर टीम बोली लगाती नजर आई हैं. कानपुर के उपेंद्र सिंह यादव को 25 लाख रुपये में खरीदा गया है. 26 साल के उपेंद्र ऑफ स्पिनर हैं औऱ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी मैच खेल चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस टीम का हिस्सा होंगे शिवम मावी
शिवम मावी को गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 करोड़ में खरीदा है, जिनका बेस प्राइज 40 लाख रुपये था. उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए CSK, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट रायडर्स की टीम भी दिलचस्पी दिखाती नजर आईं. लेकिन अगर आपके मन में भी यह सवाल यह है कि आखिर एक अनकैप्ड खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम में खरीदरने की पीछे की वजह क्या है, तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में...


IPL Auction 2023 Players List Live Updates: सैम करन को खरीदने के लिए मची होड़, 18.5 करोड़ में पंजाब ने खरीदा


24 साल के शिवम मावी उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं. उनकी पहचान एक तेजतर्रार तेज गेंदबाज के तौर पर होती है. उनके तरकश में कई तीर हैं. वह अपनी रफ्तार के लिए दुनिया में मशहूर हैं. 140 किलोमीटर की रफ्तार के साथ स्विंग कराने में सक्षम हैं, साथ ही सटीक यार्कर के साथ तीखी बाउंसर से बल्लेबाजों को पस्त करने में माहिर माने जाते हैं.
जिसकी वजह से वह पावरप्ले में खतरनाक साबित हो सकते हैं. उनके इसी हुनर की वजह से टीमों ने उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. 


बता दें, पिछली बार शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. युवा तेजगेंदाबाज को टीम ने 7.25 करोड़ की रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. मावी ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 


मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट


Chennai Super Kings


Ben Stokes 16,25cr


Kyle Jamieson 1cr


Nishant Sindhu 6 lakhs


Ajinkya Rahane 50 lakhs


Ajay Mandal 20 lakhs


Shaik Rasheed 20 lakhs


Bhagath Varma 20 lakhs


Delhi Capitals


Mukesh Kumar 5,5cr


Manish Pandey 2,4cr


Phil Salt 2cr


Ishant Sharma 50 lakhs


Gujarat Titans


Shivam Mavi 6cr


Joshua Little 4,4cr


Kane Williamson 2cr


KS Bharat 1,2cr


Odean Smith 50 lakhs


Mohit Sharma 50 lakhs


Urvil Patel 20 lakhs


Kolkata Knight Riders


David Wiese 1cr


N Jagadeesan 90 lakhs


Vaibhav Arora 60lakhs


Suyash Sharma 20 lakhs


Kulwant Khejroliya 20 lakhs


Lucknow Super Giants


Nicholas Pooran 16cr


Daniel Sams 75 lakhs


Romario Shepherd 50 lakhs


Amit Mishra 50 lakhs


Jaydev Unadkat 50 lakhs


Yash Thakur 45 lakhs


Swapnil Singh 20 lakhs


Prerak Mankad 20 lakhs


Mumbai Indians


Cameron Green 17,5cr


Jhye Richardson 1,5cr


Piyush Chawla 50 lakhs


Shams Mulani 20 lakhs


Duan Jansen 20 lakhs


Vishnu Vinod 20 lakhs


Nehal Wadhera 20 lakhs


Punjab Kings


Sam Curran 18,5cr


Sikandar Raza 50 lakhs


Harpreet Bhatia 40 lakhs


Vidwath Kaverappa 20 lakhs


Shivam Singh 20 lakhs


Mohit Rathee 20 lakhs


Rajasthan Royals


Jason Holder 5,75cr


Donovan Ferreira 50 lakhs


Kunal Rathore 20 lakhs


Royal Challengers Bangalore


Will Jacks 3,2 cr


Reece Topley 1,9cr


Rajan Kumar 70 lakhs


Avinash Singh 60 lakhs


Manoj Bhandage 20 lakhs


Sonu Yadav 20 lakhs


Himanshu Sharma 20 lakhs


Sunrisers Hyderabad


Harry Brook 13,25cr


Mayank Agarwal 8,25cr


Heinrich Klaasen 5,25cr


Vivrant Sharma 2,6cr


Adil Rashid 2cr


Mayank Dagar 1,8cr


Mayank Markande ₹50 lakhs


Upendra Singh Yadav ₹25 lakhs


Nitish Kumar Reddy ₹20 lakhs


Sanvir Singh ₹20 lakhs


Samarth Vyas ₹20 lakhs


UP Nagar Nikay Chunav 2022: मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष या पार्षद की सैलरी कितनी, जानें प्रचार में लाखों खर्च कर रहे नेताओं का वेतन-भत्ता