यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, बुलंदशहर-देवरिया सहित 7 जिलों के कप्तान भी बदले, जानें किसे कहां भेजा गया?
अनिल कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ बनाए गए हैं...... संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नररेट वाराणसी, श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अजीत कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर.. देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. यूपी की योगी सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक अनिल कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी लखनऊ बनाया गया है. बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और श्लोक कुमार को एसएसपी बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
अनिल कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ बनाए गए हैं. संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नररेट वाराणसी, श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अजीत कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर, तेज स्वरूप सिंह पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर, श्रीपति मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ, संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक देवरिया, शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, और अशोक कुमार राय पुलिस अधीक्षक संबंध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बने हैं तो वहीं कमलेश दीक्षित पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाए गए हैं.
बुलन्दशहर: मदरसे में नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या, छत पर मिला स्टूडेंट का शव, रंजिशन मर्डर का शक
WATCH LIVE TV