Irani Cup 2022-23: घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक ईरानी कप का आगाज होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट हर साल वर्तमान की रणजी ट्रॉफी विजेता और शेष भारत की टीम के बीच खेला जाता है. दोनों टीमें इस साल होने वाले ईरानी कप के लिए तैयार हैं. नीचे ऑर्टिकल में जानिए इस बार ईरानी कप कब और कहां खेला जाएगा, इनमें कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईरानी कप 2022-23 किन टीमों के बीच खेला जाएगा? (Madhya Pradesh vs Rest of India, Irani Cup, Match)
ईरानी कप 2022-23 मध्यप्रदेश और शेष भारत की टीम के बीच खेला जाएगा. 


ईरानी कप 2022-23 कब खेला जाएगा? Madhya Pradesh vs Rest of India, Irani Cup, Match Date
मध्यप्रदेश और शेष भारत की टीम ईरानी कप 2022-23 में 1 मार्च से 3 मार्च 2023 के बीच मुकाबला खेलेंगी. 


ईरानी कप 2022-23 का मैच कब शुरू होगा? (Madhya Pradesh vs Rest of India, Irani Cup, Match Time)
ईरानी कप 2022-23 में मध्यप्रदेश और शेष भारत के बीच होने वाला यह मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.


ईरानी कप 2022-23 कहां खेला जाएगा? (Madhya Pradesh vs Rest of India, Irani Cup, Match Venue)
मध्यप्रदेश और शेष भारत की टीम के बीच होने वाला ईरानी कप 2022-23 ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. 


ईरानी कप 2022-23  का प्रसारण टीवी पर कहां देख सकते हैं? (Madhya Pradesh vs Rest of India, Irani Cup, Broadcast)
मध्यप्रदेश और शेष भारत के बीच होने वाले ईरानी कप को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. 


ईरानी कप 2022-23  की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Madhya Pradesh vs Rest of India, Irani Cup, Live Streaming)
आप डिज्नी+हॉटस्टार एप के जरिए मोबाइल या लैपटॉप पर भी मध्यप्रदेश और शेष भारत के बीच होने वाले ईरानी कप को देख सकते हैं. 


मध्य प्रदेश टीम (Madhya Pradesh Team Squad) 
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (कप्तान/विकेटकीपर), सारांश जैन, अनुभव अग्रवाल, रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, शुभम एस शर्मा, कुमार कार्तिकेय, आवेश खान, गौरव यादव, मिहिर हिरवानी, अंकित कुशवाह, अक्षत रघुवंशी, हर्ष गवली, अमन सोलंकी.


शेष भारत टीम  (Rest of India Squad)
मयंक अग्रवाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा इंद्रजीत, हार्विक देसाई (w), सौरभ कुमार, मयंक मारकंडे, नवदीप सैनी, पुलकित नारंग, मुकेश कुमार, उपेंद्र यादव, चेतन सकारिया, आकाश दीप, सुदीप कुमार घरामी, यश ढुल, अतीत सेठ