जौनपुर के 750 सरकारी स्कूलों में होगा यह बड़ा परिवर्तन, प्राइवेट विद्यालय की तरह होंगे स्मार्ट
Jaunpur News: जिला प्रशासन ने जिले के 750 स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट बनाने जा रहा है. जहां पर छात्रों के लिए स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है.
अजीत सिंह/जौनपुर: प्राथमिक स्कूलों को कांवेन्ट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने योजना तैयार कर लिया है. ग्राम निधि और कम्पोजिट फंड से साढ़े सात सौ परिषदीय स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा. इन विद्यायलयों में स्मार्ट टीवी और यूपीएस इंस्टॉल होने जा रहा है. साथ ही 218 न्याय पंचायत में सरकारी शिक्षण संस्थान के लिए 3 डी डिस्कवरी लैब भी बनाया जायेगा. हलांकि साढ़े पांच सौ स्कूलों के शिक्षकों ने अपने निजी खर्च और सामुदायिक सहयोग से स्मार्ट क्लास चलाकर निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे है.
प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे है. पहली कड़ी में शिक्षा की गुणवक्ता सुधारा जा रहा है. परिषदीय स्कूलों में बच्चों का दाखिला करने के लिए जन जागरूक किया गया. अब बच्चों को आकर्षित करने के लिए और डिजिटल शिक्षा मुहैया करने के लिए प्रयास जारी है.
प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को दे रहे कडे टक्कर
बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि मुख्य विकास अधिकार्री ने जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाने का आदेश दिया है. सीडीओ की मंशा के अनुसार जिले के 750 स्कूलों को चयनित किया गया है. इन स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है. एक्टिविटी बेस्ड पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव पढ़ाई में रूचि बढ़ाने के लिए स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को हर वह सुविधा मुहैया कराने का प्रयास है, जिससे उनके जीवन में शिक्षा का स्तर सुधारा जा सके. ज्यादातर परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षणिक स्तर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
जौनपुर में लगभग 7-8 जगहों पर 3D लैब बन चुकी है
बीएसए ने बताया कि 218 न्याय पंचायत में ये 3D लैब बनाई जाएगी. 3D लैब बनाने का उद्देश्य ये है कि बच्चों को सौरमंडल और ग्रह-नक्षत्र की जानकारी प्रदान की जा सके. उन्होंने बताया कि लैब में बच्चों को 3D चश्मे भी मिलेंगे. न्याय पंचायत में 3D लैब बनने के कारण ग्रामीण इलाकों में बच्चे नए तरीकों से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जौनपुर में लगभग 7-8 जगहों पर 3D लैब बन चुकी है.
WATCH:ताल मूवी के गाने पर एयरहोस्टेस ने किया कातिलाना डांस, वीडियो मचा रहा तहलका