जौनपुर/अजीत सिंह: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रही मुख्य परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है. स्नातक व स्नातकोत्तर मुख्य परीक्षा 2021-22 के परीक्षा समय और प्रश्न पत्र वितरण व उत्तर पुस्तिकाओं के जमा करने के समय में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानी को देखते हुए यह परिवर्तन किया है, जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 5:30 बजे तक होगी. जिसकी जानकारी सभी परीक्षा केंद्रों को पत्र जारी कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 24 अप्रैल के बड़े समाचार


 


परीक्षा का समय बदलने की वजह
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं  शुरू होने के बाद पेपर नोडल केन्द्रों से लाना पड़ता था.जिससे दूर-दराज के परीक्षा केन्द्रों  को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से समस्याओं पर चर्चा की और परीक्षा के समय में बदलाव को कुलपति की मंजूरी मिल गई. 


UP Police SI PET 2022: UPPRPB ने जारी किया 9534 दरोगा भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षा शेड्यूल, देखें डिटेल


 


समय बदलने का आदेश कब से प्रभावी होगा
यह आदेश 27 अप्रैल बुधवार से प्रभावी होगा, जिसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने सभी  प्रभारी नोडल केंद्रध्यक्ष केंद्रों को पत्र जारी करते हुए दी है.


WATCH LIVE TV