झांसी एक घर में आखिर क्यों लगती है बार-बार आग, दहशत में गांव वाले
एक ही घर में बार-बार आग लग जाती है. लाखों का गृहस्थी का सामान पल भर में जलकर खाक हो जाता है. आग लगने की वजह रहस्यमयी है.
अब्दुल सत्तार/झांसी : झांसी के मोठ तहसील क्षेत्र के खिरियाघाट गांव का एक परिवार एक अजीबोगरीब घटना से पिछले कई दिनों से परेशान है. उसके घर के किसी हिस्से में अचानक अपने आप आग लग जाती है और सामान जल जाता है. कुछ समय बाद किसी दूसरे चीज में आग लग जाती है. पिछले दो दिनों में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी है और लगभग सारा सामान जल चुका है.
गृहस्थी का सामान जलकर खाक
यह घटना क्यों और कैसे हो रही है, यह बात परिवार के लोगों को भी समझ नहीं आ रहा है. गृहस्वामिनी पिंकी बताती हैं कि दो दिन पहले घर में आग लग गयी थी. उस समय कोई नहीं था. बिस्तर, चारपाई, कपड़े सब सब जल गए थे. उसी कमरे में कल आलमारी और बक्से में आग लग गयी. उसमें रखा कपड़ा और रुपया सब जल गया. सोमवार सुबह से कई बार आग लग चुकी है. हमारा सब कुछ जल गया. बक्से के अंदर रखा सामान जल गया. कुछ समझ में नहीं आ रहा.
यह भी पढ़ें: Noida: UP STF की कच्छा बनियान गिरोह से मुठभेड़, शातिर बदमाश उगलेंगे डकैतियों के राज
गांव वालों में दहशत
सुनील बताते हैं कि आग किस तरह लग जा रही है, पता नहीं चल रहा है. कपड़े में, बक्से में किसी भी चीज में आग लग जा रही है. पिछले दिनों में कई बार आग लग गई है. कपड़े, पैसे, सामान सब जल गए. आज यह घटना ज्यादा हो गयी.अपने आप आग लग जा रही है. वहीं घर में रखे सामान में बार बार आग लगने से घर वालों के अलावा ग्रामीण भी दहशत में कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.
WATCH: आज ही के दिन हुआ था ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म, जानें 23 जनवरी का इतिहास