झांसी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: बबीना और मऊरानी समेत जानें चारों सीटों का रिजल्ट
Jhansi Vidhansabha Chunav 2022 Result: यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. झांसी में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें मऊरानीपुर, झांसी नगर, गरौठा और बबीना शामिल हैं.
Jhansi Vidhansabha Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे. 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. झांसी जिले में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें मऊरानीपुर, झांसी नगर, गरौठा और बबीना शामिल हैं.
लखनऊ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: सरोजनी नगर, कैंट समेत सभी 9 सीटों का यहां देखें रिजल्ट
बबीना विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Babina Vidhansabha Seat Ka Result)
झांसी की बबीना विधानसभा सीट पर बीजेपी+ से राजीव पारीछा, सपा+ यशपाल यादव, बसपा से दशरथ सिंह राजपूत और कांग्रेस से चंद्रशेखर तिवारी चुनावी मैदान पर हैं. 2017 में बीजेपी से राजीव सिंह परिच्छा ने सपा के यशपाल सिंह यादव को 16837 वोट से हराया था.
झांसी नगर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Jhansi Nagar Vidhansabha Seat Ka Result)
झांसी की नगर सीट पर भाजपा+ से रवि शर्मा, सपा+ से राकेश प्रताप सिंह, बसपा से कैलाश साहू और कांग्रेस से राहुल रिछरिया चुनावी मैदान पर हैं. 2017 में बीजेपी से रवि शर्मा ने बसपा के सीता राम कुशवाहा को 55778 वोट से हराया था.
अमेठी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: गौरीगंज, जगदीशपुर और अमेठी का चुनावी रिजल्ट आपको मिलेगा यहां
मऊरानीपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Mauranipur Vidhansabha Seat Ka Result)
झांसी की मऊरानीपुर सीट पर भाजपा+ से डॉ रश्मि आर्य, सपा+ से तिलक चंद अहिरवार, बसपा से रोहित रतन और कांग्रेस से भगवान दास कोरी प्रत्याशी हैं. 2017 में बीजेपी से बिहारी आर्या ने सपा की डॉक्टर रश्मि आर्या को 16971 वोट से हराया था.
गरौठा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Garautha Vidhansabha Seat Ka Result)
झांसी की गरौठा सीट पर भाजपा+ से जवाहर राजपूत, सपा+ से दीप नारायण सिंह, बसपा से बीरा सिंह और कांग्रेस से नेहा संजीव निरंजन प्रत्याशी हैं. 2017 में बीजेपी से जवाहर लाल राजपूत ने सपा के दीप नारायण सिंह (दीपक यादव) को 15831 वोट से हराया था.
2017 में झांसी की चारों सीटों पर बीजेपी का राज था.
WATCH LIVE TV