महाकुंभ में महज 9 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, मां की रसोई में सीएम योगी ने खुद खिलाया श्रद्धालुओं को खाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595471

महाकुंभ में महज 9 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, मां की रसोई में सीएम योगी ने खुद खिलाया श्रद्धालुओं को खाना

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. श्रद्धालुओं को  अब केवल 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 'मां की रसोई' का शुभारंभ किया. आइए जानते है. भोजन में क्या-क्या मिलेगा? 

Mahakumbh 2025, kumbh mela 2025, cm yogi adityanath

kumbh mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को प्रयागराज में दूसरा दिन था. इस दौरान रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'मां की रसोई' का शुभारंभ किया. इसमें लोगों को केवल 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा, जिसमें दाल, 4 रोटियां, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई शामिल होगी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रसोई की स्वच्छता और खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. उन्होंने खुद किचन का जायजा लिया और भोजन परोसकर सेवा भावना का परिचय दिया. इस दौरान कहा कि यह सेवा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक अनुकरणीय पहल है. 

कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज 
सीएम ने सेक्टर 7 में निर्मित कला कुम्भ का उद्घाटन किया. इसमें कुम्भ के 150 वर्षों के ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें कुम्भ आयोजनों से जुड़ी सरकारी रिपोर्ट्स, पांडुलिपियां और पुरातात्विक जानकारी प्रदर्शित की गई हैं. 

कला कुम्भ में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, पुरातत्व और कुम्भ से संबंधित अभिलेखों का अनूठा संग्रह किया गया है. 5 एकड़ क्षेत्र में फैले इस कला कुम्भ में सांस्कृतिक झांकियों और कलाकृतियों के बीच मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने कला कुम्भ को कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज़ करार दिया. 

इसे भी पढे़ं: प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Trending news