जीजा को सलहज से फोन पर Kiss मांगना पड़ा भारी, भड़की महिला ने उठाया ऐसा कदम ठिकाने आ गए होश
महाराजगंज में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक आशिक मिजाज जीजा को सलहज से मजाक करना भारी पड़ गया. भड़की सलहज ने जीजा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: महाराजगंज में एक जीजा को सलहज से मजाक करना भारी पड़ गया. जीजा ने फोन पर सलहज से किस मांगा तो वह भड़क गई. जीजा की इस हरकत पर सलहज ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया और अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की है. हालांकि, घटना 4 जुलाई की बताई जा रही है. आरोपित युवक ने अपने ससुराल के गांव की एक महिला के नंबर पर फोन किया. अनजान नंबर से आए कॉल को देख महिला ने फोन करने वाले से उसका नाम-पता पूछा. इस पर सिरफिरे युवक ने कहा कि पहले किस दो तब नाम बताऊंगा. यह सुनते ही महिला भड़क गई. युवक को डांटते हुए उसे दोबारा फोन ना करने को कहा. वरना वह पुलिस में शिकायत दर्ज करा देगी.
यह भी पढ़ें- ललितपुर में अनोखा बकरा, शरीर पर लिखा मोहम्मद, अल्लाह और 786, देखने वालों की लगी भीड़
महिला की ननद से भी की अश्लीलता
महिला के चेतावनी देने के बावजूद युवक ने कई बार फोन किया. युवक हर बार उससे अश्लील बातें कर रहा था. युवक यहीं नहीं रुका. उसने महिला की ननद को फोन किया और उसके साथ भी अभद्रता करने लगा. ननद-भाभी दोनों ने फोन करने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया. इस पर पता चला कि फोन करने वाला जिला मुख्यालय से सटे एक गांव का है. महिला के गांव में उसकी ससुराल भी है. फोन करने वाला युवक रिश्ते में जीजा बताया जा रहा है.
शिकायत लेकर युवक के घर पहुंची महिलाएं
युवक का पता लगाने के बाद ननद व भाभी युवक के ससुराल पहुंची. उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. दोनों की बात सुन युवक की पत्नी ने उसे फोन किया. इस पर भी उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद महिला व उसकी ननद युवक के गांव पहुंची. युवक के चाचा को पूरी घटना की जानकारी देकर उनके सामने युवक को फोन किया. इस पर युवक ने धमकी देते हुए कॉल काट दी. इसके बाद महिला तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची. महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया.
यह भी पढ़ें- 'मैं पढ़ना चाहती हूं..' पेन बेचने वाली बच्ची की समस्या सुन DIG ने तुरंत कराया समाधान
आरोपित युवक का धारा 151 में चालान
इस मामले की विवेचना कर रही चौकी इंचार्ज कंचन राय का कहना है कि प्रकरण में आरोपित के खिलाफ शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान किया गया है. हालांकि, उसे जमानत मिल गई है. सीडीआर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सीडीआर की जांच के बाद दर्ज केस में कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.