Viral Jokes: पापा- पढ़ ले बेटा बाद में तो ऐश है, बच्चे की बात सुन हो जाएंगे लोटपोट
Jokes and Chutkule in Hindi: हम आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आए हैं. इन मजेदार चुटकुलों को पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
Jokes in Hindi: हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
1. पापा- पढ़ ले बेटा पढ़ ले, बाद में तो ऐश है.
बच्चा- पागल मत बनाओ पापा, अभिषेक बच्चन ने शादी कर ली है.
तो अब पढ़कर क्या ही फायदा.
2. संता (बंता से)- चाहे कितनी भी अंग्रेजी सीख लो...
लेकिन जब कुत्ता पीछे पड़ जाए तो हट-हट ही करना पड़ता है.
3. सुशीला (नीला से)-इस महीने मैं अपने पति से थोड़ा कम लडूंगी.
नीला- ऐसा क्यों?
सुशीला- अब क्या करूं, फरवरी महीना ही 28 दिन का होता है.
4. संता और उसकी बीवी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
तभी एक गाड़ी आई, जिसपर लिखा था “बॉम्बे मेल”
संता भाग कर ट्रेन में चढ़ गया और बीवी से बोला- जब “बॉम्बे फीमेल” आए तो तू भी चढ़ जाना.
5. इंस्पेक्टर- इतनी क्यों पी रखी थी ?
शराबी- मजबूरी थी भैया
इंस्पेक्टर- कैसी मजबूरी
शराबी- बोतल का ढक्कन खो गया था.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
20 july History: देखें 20 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या प्रमुख घटनाएं हुईं