Viral Jokes: पप्पू ने बताया `बहुवचन` किसे कहते हैं, सुनकर टीचर हुए बेहोश; पढ़ें आज के मजेदार चुटकुले
हम अपने रीडर्स के लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
Viral Jokes: हंसते रहना सेहत के लिए लाभदायक होता है. हंसने से शारीरिक और मानसिक परेशानियां दूर रहती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. साथ ही मानसिक तनाव दूर होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स भी तनाव मुक्त रहें और हंसते-खिलखिलाते रहें. ऐसे में हम अपने रीडर्स के लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...
1. बॉयफ्रेंड- इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है.
गर्लफ्रेंड- तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो..
बॉयफ्रेंड- बेहोश
Viral Jokes: सुखी जीवन का राज जानने के लिए बाबा जी के पास पहुंचा पति, पढ़े मजेदार चुटकुले
2. गर्लफ्रेंड: मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुःख बांट लूंगी.
बॉयफ्रेंड: पर मैं दुखी कहां हूं?
गर्लफ्रेंड: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं.
3. साली: आप इस घर के दामाद है. हम आपक लिए आग पर चल सकते हैं.
जीजा: क्या तुम मेरा बिजली का बिल भर कर आ सकती हो?
साली: क्या? धूप देखी है कितनी तेज है? और कुछ बताइए...
Viral Jokes: टीचर ने संता से पूछा-कौन से महीने में 28 दिन होते हैं? मिला मजेदार जवाब
4. टीचर: बहुवचन किसे कहते हैं?
पप्पू: जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है, तो उसे बहुवचन कहते हैं.
टीचर बेहोश!
5. टीचर: मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?
संता: सर जी, विद्या के लिए
टीचर: तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
संता: सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए...
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
WATCH LIVE TV