Jyeshtha Month 2023: हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार, वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के साथ ही ज्येष्ठ मास (Jyeshtha Month) शुरू हो जाता है. इसे जेठ का महीना भी कहा जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ माह तीसरा मास होता है. अगर बात करें ग्रेगोरियन कैलेंडर की तो इसके अनुसार, ये महीना मई और जून के बीच पड़ता है. साल 2023 में ज्येष्ठ मास 6 मई से आरंभ हो रहा है.  इस मास कई बड़े-बड़े व्रत त्योहार पड़ते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं ज्येष्ठ मास कब से कब तक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से कब तक है ज्येष्ठ का महीना
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ का महीना 06 मई 2023 से शुरू होकर 04 जून 2023 तक चलेगा. इस माह के बाद आषाढ़ का महीना शुरू हो जाएगा. ज्येष्ठ महीने में सूर्य सबसे ताकतवर रहता है,यही वजह है कि इस माह में गर्मी तीव्र होती है.


जेठ के महीने में करें ये काम
हिंदू मान्यता के अनुसार जेठ के महीने में बेल, सत्तू, रसदार फल, दही, पानी आदि के ज्यादा सेवन पर जोर दिया गया है. क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिहाज से भी ठीक है. इस माह खूब गर्मी पड़ती है.


जेठ के महीने में भूलकर न करें ये काम
पंचांग के अनुसार जेठ के महीने में भूलकर भी दिन में नहीं सोना चाहिए. इस नियम की अनदेखी करने पर व्यक्ति को तमाम तरह के रोग घेर लेते हैं. ज्येष्ठ के महीने ज्यादा मसालेदार चीजें नहीं खाना चाहिए. जितना हो सके तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार जेठ के महीने में  विवाह नहीं करना चाहिए. जेठ के महीने में कभी किसी प्यासे व्यक्ति को बगैर पानी पिलाए नहीं भेजना चाहिए. जरुरतमंद के लिए जगह-जगह पानी  की व्यवस्था कर सकते हैं, प्याऊ भी लगवा सकते हैं.


Jyeshta Month 2023: कल से शुरू हो रहा ज्येष्ठ माह, देखें इस महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्योहारों की लिस्ट


ज्येष्ठ मास का महत्व


हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास का खास महत्व भी बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि इसी माह धरती पर गंगा का अवतरण हुआ था. इसी के कारण इस मास, में गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने के बाद दान करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष मिलता है. इस माह भगवान राम अपने परम भक्त हनुमान जी से मिले थे. धर्म शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ के महीने में ही भगवान शनिदेव का जन्म भी हुआ था. ज्येष्ठ मास में हनुमान जी, वरुण और सूर्य देव की पूजा बहुत खास मानी जाती है. वरुण जल के तो सूर्य देव अग्नि के देवता है.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


यह भी देखें- WATCH:देखें 1 से 7 मई तक तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार