Bank Holidays in April 2023: नया महीना शुरू होने में अब 4 दिन ही बाकी रह गए हैं. अप्रैल में बैंक छुट्टियों की भरमार है, अगर आपका भी इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो अप्रैल में बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए, वरना आप बैंक पहुंचें तो वहां ताला लटकता मिले. क्योंकि अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं कि किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल 2023 में बैंक कब रहेंगे बंद ( April 2023 Bank Holidays) 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल का आधा महीना छुट्टियों से गुजरने वाले हैं. इस महीने में अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप भी इस दौरान किसी काम के लिए बैंक जाने का सोच रहे हैं तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट फौरन चेक कर लें. 


यहां देखें अप्रैल में बैंक छुट्टियों की लिस्ट 
1 अप्रैल (शनिवार) - बैंक अकाउंट क्लोजिंग- सभी राज्यों में बैंक बंद (मिजोरम, चंडीगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर).
2 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).
4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती- गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, लखनऊ, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद हैं.
5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम का जन्मदिवस- तेलंगाना जोन में बैंक बंद.
7 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे- त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल (शुक्रवार)- डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, वहीं अलग-अलग राज्यों में बोहाग बीहू, वैसाखी, बिसबुआ संक्रांति आदि त्योहार है. इसलिए देश के अधिकतर राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल (शनिवार)- कई राज्यों में नया साल मनाया जाएगा. त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
16 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).
18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़दर- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा- त्रिपुरा, जम्मू और श्रीनगर, केरल में बैंक बंद रहेंगे.
22 अप्रैल (शनिवार) - रमजान ईद (ईद-उल-फितर) चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद हैं.
23 अप्रैल -(रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).