कानपुर: जलकल विभाग जीएम के बंगले पर CBI Raid, कई डॉक्यूमेंट्स जब्त, यह है मामला
CBI Raid At Jalkal Department GM: जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सभी के फोन जब्त कर लिए गए ताकि बंगले के बाहर किसी से कॉन्टैक्ट न किया जा सके. वहीं, सीबीआई को कई कागजात मिले हैं, जो जब्त कर लिए गए.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जलकल विभाग के जीएम को घर पर बीती रात सीबीआई ने रेड डाली. जलकल विभाग के जीएम नीरज गौड़ के बंगले पर छापेमारी से लोगों में हड़कंप मच गया. गुरुवार रात 8.30 बजे के करीब स्थानीय पुलिस की मदद से सीबीआई ने बंगले में छापेमारी की और घर के हर व्यक्ति को अलग-अलग कमरों में ले जाकर पूछताछ की गई. यह पूछताछ लगभग 5 घंटे तक चली. मामला एनएचएआई से जुड़ा बताया जा रहा है.
10 साल पहले के घोटाले से जुड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि करीब 10 साल पहले नीरज गौड़ एनएचएआई के अधिशासी अभियंता थे. उनके पास गया से लेकर वाराणसी तक का कार्यभार था. उस समय एक बड़ा घोटाला हुआ था, जिसके संबंध में सीबीआई जांच कर रही है. इसी को लेकर नीरज गौड़ के घर में रेड डाली गई. भारी पुलिस फोर्स ने जीएम के बंगले को चारों तरफ से घेर लिया था.
सदस्यों के फोन जब्त किए गए
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सभी के फोन जब्त कर लिए गए ताकि बंगले के बाहर किसी से कॉन्टैक्ट न किया जा सके. वहीं, सीबीआई को कई कागजात मिले हैं, जो जब्त कर लिए गए.
2 साल से जलकल विभाग में दे रहे ड्यूटी
बता दें, नीरज गौड़ साल 2020 में कानपुर जलकल विभाग के जीएम पद की जिम्मेदारी संभालने आए थे. इससे पहले वह लखनऊ के जलकल विभाग में सेवा दे रहे थे. जानकारी मिल रही है कि सभी उच्चाधिकारी इस छापेमारी की अपडेट पाने की कोशिश कर रहे हैं. आधी रात तक यह बात बाहर नहीं आई थी कि पूछताछ में क्या सामने आया है. रेड के दौरान न कोई बंगले में जा सका न बाहर आ सका.
WATCH LIVE TV