कानपुर /श्याम तिवारी :  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. साइकिल की गद्दी बनाने वाली फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. इसमें जलकर तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शार्ट सर्किट से फैक्ट्री मे लगी आग
फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर ने बताया की शार्ट सर्किट की वजह से प्लास्टिक के मिक्सचर में आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद लोगो ने आग भूझाने के उपकरण से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने और तेज़ी से विकराल रूप पकड़ लिया. जिसके चलते फैक्ट्री में फंसे लोगो को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. 


आग लगने के दौरान 11 कर्मचारी थे मौजूद 
बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंज़िल में आग लगी, तब वहां पर 11 कर्मचारी काम कर रहे थे. आग की सूचना नजदीकी फायर ब्रिगेड में दी गई, शहर के कई फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया.


अस्पताल ले जाते हुए तीन कर्मचारियों से तोड़ा दम
आग बुझाने के बाद पुलिस ने इमारत में से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला. इसमें से 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए थे. सबको तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, अस्पताल ले जाते समय तीन कर्मचारियों नें तड़प कर दम तोड़ दिया.  अधिकारी आग लगने की सटीक वजह पता लगाने मे जुटे.आग लगने की सही वजह क्या है, ये जानने के लिए फायर ब्रिगड़े के अधिकारी मौके पर पहुंच कर पता लगाने में जुट गए हैं. हालांकि अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं.