श्याम जी तिवारी/कानपुर:  तीन जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में रहेंगे.  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर पहुंच रहे हैं. रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति पद पर रहते हुए दूसरी बार अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर समिट का आयोजन तीन जून को किया जाएगा.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जून को लखनऊ में आयोजित होने वाली तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की.  गोमतीनगर स्थित इदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.  लखनऊ में 3 जून को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.


पीएम मोदी और राष्ट्रपति कानपुर में रहेंगे


एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां तीन जून को लखनऊ में रहेंगे और इसी दिन वह कानपुर देहात जाएंगे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. उनके दौरे को लेकर कानपुर में तैयारियों का आज आखिरी दिन है. फ्लीट रिहर्सल के साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा.


कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर हमलावर हैं जीशान हैदर, कहा- 'राज्यसभा चुनाव के बाद करेंगे खुलासे'


 


ये है शेड्यूल


राष्ट्रपति 3 जून से 6 जून तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहेंगे. जानकारी के अनुसार 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 11 बजे लखनऊ पहुंचेगे और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. यहां उनका डेढ़ घंटे का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद लखनऊ से सीधे कानपुर देहात स्थित राष्ट्रपति के गांव परौंख पहुंच सकते हैं.  यहां वे जनसभा को भी संबोधित भी कर सकते हैं. कानपुर देहात में राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वहीं से दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है.


राष्ट्रपति का यूपी का कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन जून को कानपुर देहात पहुंचेंगे. चार जून को वह कानपुर नगर से गोरखपुर जांएगे. गोरखपुर से पांच जून को वाराणसी जाएंगे. वाराणसी से पांच जून को ही शाम सात बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम लखनऊ राजभवन में करेंगे. अगले दिन विधानसभा में आयोजित संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 2 जून के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV