श्याम जी तिवारी/कानपुर: कबूतर चिट्ठी लेकर पहुंचा, यहां तक तो मामला सामान्य लगता है. लेकिन उस में खून लगा हो और उर्दू (Urdu) में कुछ लिखा हो तो थोड़ा संदेह होता है. ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. यहां एक कबूतर के खून लगी चिट्ठी लेकर पहुंचने से हड़कंप मच गया. चिट्टी में उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ भी था. इससे इलाके में चर्चा होने लगी. लोगों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी. आपको बताते हैं कि कबूतर के पास से क्या मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कबूतर के गले में चिट्ठी देख मचा हड़कंप
दरअसल, मामला कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र का है. यहां के कठारा गांव के रहने वाले किसान धर्मेंद्र कुशवाहा अपने दरवाजे पर मवेशियों को चारा डाल रहे थे. तभी वहां पर अचानक एक कबूतर आया और उनके चबूतरे पर बैठ गया. पहले तो उन्होंने कबूतर पर ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लगे रहे. लेकिन जब ध्यान से देखा तो कबूतर के गले में एक धागे से कागज का टुकड़ा बंधा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने कबूतर को पकड़ लिया गया. 


UP Board Exam 2023 : एक मोबाइल कॉल से पकड़ी गई बहन की जगह परीक्षा दे रही नकलची लड़की, यूपी बोर्ड एग्जाम का मामला


उर्दू में लिखी थी कुछ पंक्तियां
ग्रामीणों ने जब कबूतर के गले में लटक रही चिट्ठी निकाली तो हैरान रह गए. चिट्ठी में वर्गाकार भाग के बीच सात पंक्तियों में उर्दू में कुछ लिखा हुआ था. साथ ही चिट्ठी के दूसरी ओर खून लगा हुआ था. ग्रामीणों को उर्दू भाषा का ज्ञान न होने के कारण तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि कबूतर के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. फिलहाल, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


WATCH: एक ही बारत से लौट रही दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल