Karwa Chauth 2022: करवा चौथ 13 या 14 अक्टूबर को? तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन, सुहागिनें इस दिन रखें व्रत
karwa Chauth 2022 Confirm Date: सुहागिनों को करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है. इस बार करवा चौथ की डेट को लेकर थोड़ा असमंजस है. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी.
Karwa Chauth 2022: हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत (Karva Chauth 2022) का खास महत्व है. सुहागिनें अपनी पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ के लिए कामना करती हैं. यह व्रत काफी कठिन माना जाता है. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती रखती हैं. रात में चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं. इस बार करवा चौथ की तारीख (Karva Chauth Date) को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है. कुछ लोग 13 अक्टूबर तो कुछ 14 अक्टूबर को व्रत की बात कह रहे हैं. ऐसे में आज हम आपका कन्फ्यूजन दूर करने आए हैं.
इस दिन रखा जाएगा व्रत
करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. इस बार चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को रात्रि 1 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी. अगले दिन 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर खत्म होगी. चूंकि करवाचौथ की तिथि 13 को उदया तिथि से शुरू होगी इसलिए व्रत उसी दिन रखा जाएगा.
करवा चौथ 2022 का शुभ मुहूर्त
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) शाम 5: 54 मिनट से 07:03 बजे तक है. पूजा के लिए कुल समय 1 घंटे 09 मिनट है. वहीं इस दिन चंद्रोदय का समय 08 बजकर 10 मिनट है.
करवा चौथ 2022 पूजा विधि
करवा चौथ व्रत का प्रारंभ सूर्योदय के समय से करें. इसके लिए स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके लिए हाथ में गंगाजल लेकर भगवान का ध्यान करें. इसके बाद जल को किसी गमले में डाल दें. अब पूरे दिन निर्जला व्रत रखें. शाम को भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की पूजा करें. उन्हें रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि अर्पित करें. इसके बाद करवा चौथ व्रत की कथा का पाठ करें. चंद्रमा के उदय होने पर उन्हें अर्घ्य दें और पति की आरती उतारें. इसके बाद जल ग्रहण करें.