अखिलेश के ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी का तंज, कहा, पहले अपना घर ठीक करें
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों अखिलेश यादव के उस बयान पर खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सीएम पद ऑफर किया था. अखिलेश पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही खुद केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर निशाना साधा है.
नोएडा: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी देखने को मिल रही है. अखिलेश यादव द्वारा केशव प्रसाद मौर्य को सीएम पद के लिए ऑफर वाले बयान पर अब बीजेपी आक्रामक हो गई है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ऑफर पर कहा है कि अखिलेश जी कभी पिछड़ों का भला नहीं चाहते हैं. इसलिए उनका यह ऑफर राजनीति से प्रेरित है. उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसलिए वह किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं ताकि उनका सही से इलाज हो सके और वह फिर इस तरह की बातें ना करें.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी के विधायक खुद भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें अभी ले नहीं रहे हैं और वह दलित पिछड़ों का कभी भला नहीं चाहते हैं जिन्हें बुआ बनाया था उन्हें भी छोड़ दिया. स्थिति यह है कि वह जिस-जिस के साथ रहे सिर्फ स्वार्थ बस रहे. इसलिए इस तरह की बातें करना यह दर्शाता है कि वह सत्ता की चाह में कुछ भी कह सकते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है. पहले अखिलेश यादव अपने परिवार को एक कर लें, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को तोड़ने की बात सोचें. भूपेंद्र चौधरी ने शताब्दी एक्सप्रेस से कानपुर जाते समय इटावा रेलवे स्टेशन पर यह बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के शख्स हैं. वह किसी के बहकावे में आने वाले नहीं. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इटावा से कानपुर दौरे पर पहुंचे. यहां वह पार्टी की सदस्यता बढ़ाने और सपा व बसपा के गढ़ में सेंध लगाने की रणनीति पर मंथन करेंगे. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 21 जनपदों से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीटिंग की है.