Khelo India University Games 2023 in Lucknow : यूपी में इस बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे. विश्वविद्यालय स्तर पर हो रहे खेलों के इस आयोजन में 4 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में कार्यक्रम
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का गुरुवार शाम को  उद्घाटन होगा. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का काउंटडाउन 25 मई से शुरू हो रहा है. इसमें देश भर के करीब चार हजार एथलीट शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है. बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय चिनहट लखनऊ में शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 


वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई, यूपी के इन शहरों से गुजरेगी 


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का तीसरा संस्करण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. CM योगी आदित्यनाथ और मंत्री अनुराग ठाकुर लखनऊ में उपस्थित रहेंगे. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का यह तीसरा संस्करण है. लखनऊ वाराणसी गोरखपुर और नोएडा में प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है. माना जा रहा है कि इससे स्थानीय खेलों को नया आयाम मिलेगा.


बीबीडी क्रिक्रेट ग्राउंड में उद्घाटन समारोह
लखनऊ के बीबीडी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार शाम 6:50 बजे प्रारंभ हो जाएगा. कार्यक्रम के शुरुआत में भारतीय सेना के बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद समारोह में हस्तियों के संबोधन के अलावा, गीत, खेलवार खिलाड़ियों का प्रदर्शन, मशाल    दौड़, एनिमेशन प्रजेंटेशन भी होगा. 


लोन लेकर कोचिंग, मां की सेविंग से की पढ़ाई, बस ड्राइवर के बेटे ने पास की सिविल सेवा परीक्षा


उत्तर प्रदेश के एक प्रसिद्ध खेल व्यक्तित्व द्वारा खेल मशाल की रोशनी, आतिशबाजी के अलावा जीवन मिशन की शपथ दिलाई जाएगी. राजकीय पशु बारहसिंगा से प्रेरित खेलों का शुभंकर जीतू भी समारोह का एक अटूट हिस्से के तौर पर शामिल होगा. समारोह का समापन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की विशेष प्रस्तुति के साथ किया जाएगा.


 


WATCH: मुस्लिम युवकों ने अपने ही धर्म की लड़कियों को बेइज्जत कर वीडियो किया वायरल, हिंदू युवक के साथ बाइक पर देखा था