Khesari New Song Plazo Wali: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जब भी कोई गाना लाते हैं वह सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाता है. यूट्यूब पर उनके गाने बेहद कम समय में ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. बीते दिन रिलीज हुआ उनका नया गाना प्लाजो वाली (Plazo Wali) धमाल मचा रहा है. उनके फैंस इस गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी म्यूजिक भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुए इस भोजपुरी सॉन्ग को खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. जबकि सौम्या पांडेय नजर आई हैं,  जो अपने डांस मूव्स का जलवा बिखेर रही हैं. गाने में सौम्य कहती है कि हम बोला न तारे कहे छेड़व तारे कहे जबरन हमारा के घेराव तारे एक नजरि में शरारत करलू, तू प्लाजो पहनके ए जान मिजाज खबर करेलु.


खेसारी का नया वीडियो सॉन्ग प्लाजो वाली (Plazo Wali) 



गाने में दोनों के बीच केमेस्ट्री कमाल की लग रही है, वैसे भी आज कल दर्शकों पर सौम्य और खेसारी की जोड़ी का खुमार चढ़ता जा रहा है. दोनों के आये हुए सभी गाने यूट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं.  वहीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. गाने में लोकेशन के साथ साथ भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का भी उपयोग किया गया. 


खेसारी के ये गाने भी खूब मचा रहे धमाल
खेसारी के हाल ही में रिलीज हुए गाने की बात करें तो सारेगामा हम भोजपुरी पर श्वेता शर्मा के साथ आया उनका गाना नागिन धमाल मचा रहा है, गाने को अब तक 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा फरिश्ता मूवी का गाना 'पागले बना दी राम जी', शिल्पी राज के साथ आया भतार का करी भी खूब सुना जा रहा है. इसके अलावा करिया साड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.