खोजो तो जानें: इस फोटो में सामने ही बैठा है एक उल्लू, ढूंढना इतना आसान नहीं, क्या आप पूरा कर सकते हैं चैलेंज
Spot the Hidden Owl:आज की फोटो में एक उल्लू छुपा है, जिसे आपको ढूंढना है. इसके लिए आपके पास केवल 20 सेकंड का समय है. ताकि पता चल सके कि आपकी नजर कितनी पारखी है. तो देर किस बात की चलिए परखते हैं आपकी नजरें और करवाते हैं दिमाग की कसरत.....
Picture Puzzle: 'खोजो तो जानें' सीरीज़ में आज हम आपके लिए एक बार फिर अनोखी फोटो लेकर आए हैं. यह फोटो ऑप्टिकल इल्यूजन का बहुत अच्छा उदाहरण है. इस फोटो में एक उल्लू छुपा है, जो आसानी से नहीं नजर आ रहा है. आपको इसे ढूंढना है. इस टास्क में आपको थोड़ी मेहनत लगेगी. दिमाग की कसरत होगी, लेकिन मजा भी खूब आएगा. इसकी गांरटी हम लेते हैं. इस सीरीज के जरिए आपको माइंड फोकस करने में भी मदद मिलती है.
दरअसल, ऐसी तस्वीरें आपका कॉनस्ट्रेशन लेवल बढ़ाने में मददगार होती हैं. इससे आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है. इन फोटोज़ में छुपे जानवप या ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मजा तो आता ही है, साथ ही आपका दिमाग की भी एक्सरसाइज होती है...
आज की इस फोटो में छुपे उल्लू को ढूंढकर दिखाइए, लेकिन ध्यान रहे आपके पास केवल 20 सेकंड का समय है. ताकि पता चल सके कि आपकी नजर कितनी पारखी है. तो चलिए आपका समय शुरू होता है अब...
ये लीजिए आज की फोटो-
ऐसे ही और मजेदार पजल पाएं यहां-
खोजो तो जानें: 30 सेकंड चैलेंज, इन पत्थरों के बीच छुपे खरगोश को ढूंढकर दिखाइए...
********
खोजो तो जानें: 30 सेकंड में लकड़ियों के बीच छुपे डॉगी को ढूंढ निकालिए, मान जाएंगे आपकी नजर बाज सी है
********
खोजो तो जानें: फलों के बीच में छुपी है एक चिड़िया, क्या आप 30 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
********
खोजो तो जानें: पत्तियों के बीच छुपा है एक बड़ा सा कीड़ा, 15 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं
********
********
हां, तो अब बताइये....क्या आपको उल्लू दिखा?
अगर नहीं, तो जवाब देखें यहां-
अब और पास से देखें...
अगर आपने दिए हुए समय में ही उल्लू को खोज निकाला था, तो खुद की पीठ थपथपाइये. खुद को शाबाशी दीजिए. जो लोग नहीं ढूंढ पाएं वो निराश ना हों. हम कल फिर एक नई तस्वीर आप सबके लिए लेकर आएंगे.
WATCH LIVE TV