Picture Puzzle: 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के तहत रोजाना ही आपके दिमाग की कसरत कराने हम चले आते हैं. इन तस्वीरों में छुपे जानवर ढूंढने में आपको मजा भी आता होगा. मजे के साथ-साथ आपको ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है. ऐसे पजल सॉल्व करने से ब्रेन स्ट्रॉन्ग होता है और हम चाहते हैं हमारे पाठक अपना माइंड शार्प करते रहें. ऐसे में ये लीजिए आज की 'खोजो तो जानें' की तस्वीर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फोटो में बताइए खरगोश कहां छुपा है...


आपके पास केवल 30 सेकंड हैं-



खरगोश के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट


बेबी खरगोश को 'किट', फीमेल को 'डो' और मेल को 'बक' कहा जाता है. मिट्टी खोदकर खरगोश रहने की जगह बनाते हैं, जिसे वॉरेन कहा जाता है. खरगोश बेहद फ्रेंडली होते हैं और हमेशा ही ग्रुप में रहते हैं. खरगोश के दांत बढ़ना कभी बंद नहीं होते. जब खरगोश घास, सब्जी या जंगली फूल खाता है, तो धीरे-धीरे दांत घिसते जाते हैं. खरगोश की आंखें एक दूसरे से काफी दूर होती हैं, यानी वह हर जगह देख सकते हैं. इससे उन्हें शिकारियों से खुद को बचाने में मदद मिलती है.


मजा आ रहा है तो इन लिंक पर क्लिक कर सॉल्व करें ऐसे ही पजल...


खोजो तो जानें: 30 सेकंड में लकड़ियों के बीच छुपे डॉगी को ढूंढ निकालिए, मान जाएंगे आपकी नजर बाज सी है


खोजो तो जानें: फलों के बीच में छुपी है एक चिड़िया, क्या आप 30 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?


खोजो तो जानें: पत्तियों के बीच छुपा है एक बड़ा सा कीड़ा, 15 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं


खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपा है एक बड़ा सा मकड़ा, क्या आप 15 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?


खोजो तो जानें: इन फोटो में छुपे तेंदुआ और बिल्ली को ढूंढ कर दिखाएं, मान जाएंगे आपका दिमाग बीरबल सा तेज है!


हां तो अब बताइए... क्या आपको दिखा खरगोश?


अगर आपने 30 सेकंड में खरगोश ढूंढ लिया तो खुद को शाबाशी दीजिए... लेकिन अगर नहीं ढूंढ पाए तो जवाब देखें यहां...



WATCH LIVE TV