खोजो तो जानें: पत्तियों के बीच छुपा है एक बड़ा सा कीड़ा, 15 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं
Khojo to Jaane: ग्रासहॉपर्स ऐसे प्रकार का कीड़े हैं, जो अगर झुंड में आएं तो खेत की पूरी फसल खराब कर दें. याद होगा कुछ समय पहले लोकस्ट अटैक की खबरें आई थीं. लोकस्ट इन्हीं को कहते हैं. साइंस ने साबित किया है कि ये टिड्डे डायनासोर के पहले से दुनिया में हैं...
Picture Puzzle: इंटरनेट ऐसी फोटो और वीडियो से भरा हुआ है, जो हमारे दिमाग और आंखों की कसरत कराने के लिए बहुत है. रोजाना ही हमारे सामने ऐसी तस्वीर आती है, जिसे देखकर हम समझ नहीं पाते कि इसे अपलोड करने वाला दिखाना क्या चाहता है? बहुत कोशिशों के बाद समझ आता है कि इसमें कोई जानवर, पक्षी या चीज छुपी हुई है. दरअसल, यह तस्वीरें बताती हैं कि हमारा फोकस कितना अच्छा है. साथ ही, ऐसे पजल सॉल्व करने से हमारा माइंड शार्प भी होता है. ऐसे पजल हमारा दिमाग तेज करने में भी मदद करते हैं.
तो चलिए आज हम इस सीरीज़ के दसवें भाग में आपको एक आसान सा पजल दिखाते हैं. आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर पेश करेंगे, जो आपके दिमाग की खूब कसरत होगी.
पेश है यह पिक्चर पज़ल
इस फोटो में ग्रासहॉपर यानी टिड्डी को ढूंढ कर दिखाएं...
याद रखें आपके पास केवल 15 सेकंड हैं...
मजेदार फैक्ट:
ग्रासहॉपर्स ऐसे प्रकार का कीड़े हैं, जो अगर झुंड में आएं तो खेत की पूरी फसल खराब कर दें. याद होगा कुछ समय पहले लोकस्ट अटैक की खबरें आई थीं. लोकस्ट इन्हीं को कहते हैं. साइंस ने साबित किया है कि ये टिड्डे डायनासोर के पहले से दुनिया में हैं. अफ्रीका, एशिया और अमरीका के लोग ग्रासहॉपर्स खाते हैं, क्योंकि ये कीड़े प्रोटीन का बहुत बड़ा सोर्स हैं. टिड्डे सुन सकते हैं, हालांकि वे पिच को बहुत अच्छी तरह से अलग नहीं कर सकते. टिड्डे हवा में उड़ते हुए ही लंबी छलांग लगा सकते हैं. इतनी लंबी कि अगर इंसान उनकी तरह छलांग मारने लगे तो एक बार में एक फुटबॉल ग्राउंड पार कर जाए.
क्या आप ढूंढ पाए ग्रासहॉपर?
अगर आपने टिड्डी ढूंढ ली है, तो खुश हो जाइए कि आपकी नजर को कोई चकमा नहीं दे सकता.
लेकिन अगर नहीं खोज पाए, तो यहां देखें जवाब...
दिमाग की और कसरत करानी है तो इन्हें भी देखें...
खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपा है एक बड़ा सा मकड़ा, क्या आप 15 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
खोजो तो जानें: फोटो में सामने ही छुपे हैं 6 जानवर, अगर ढूंढ लिए तो थपथपा लें खुद की पीठ
खोजो तो जानें: गाजरों के बीच छुपी है हीरे की अंगूठी, करें नजरों को टेस्ट, ढूंढ कर दिखाएं
WATCH LIVE TV