PM Narendra Modi Received Kuwait Highest Honour: 43 सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस खाड़ी देश का दौरा किया है. पीएम मोदी की यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर हुई है.
Trending Photos
PM Narendra Modi Received Kuwait Highest Honour: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे पर गए हैं. जहां, उनका शाही स्वागत किया गया है और पीएम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजा गया है. यह किसी भी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का नाइटहुड ऑर्डर है. यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है. इससे पहले यह बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है.
43 सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस खाड़ी देश का दौरा किया है. पीएम मोदी की यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर हुई है. मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समारोह के दौरान शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी एक्स पर यह जानकारी दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर लिखा, "ऐतिहासिक यात्रा पर शाही स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बयान पैलेस पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ कई मुद्दों पर बातचीत होगी."
कुवैत में मौजूद मजदूरों से पीएम मोदी ने की बात
इससे पहले शनिवार को मोदी ने कुवैत में भारतीय प्रवासियों से बातचीत की और शहर में 'हला मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. पीएम ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का भी दौरा किया और वहां भारतीय मजदूरों से बात की और देश के विकास में उनके योगदान की चर्चा की. पीएम मोदी ने मजदूरों से बात करते हुए कहा कि आप मेहनत अपने परिवार के लिए करते हैं. मैं भी परिवार के लिए काम करता हूं. मेरे परिवार में एक सौ चालीस करोड़ लोग हैं. 40 के बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और सबसे पहले अपने भाई बहनों को मिलने जा रहा है. मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आप सबसे मिलने का मौका मिला. आपका प्यार मुझे यहां तक खींच कर लाया है.
पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने कुवैत समाचार एजेंसी (KUNA) को एक इंटरव्यू भी दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार और वाणिज्य कुवैत और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों के दो महत्वपूर्ण आधारभूत पहलू हैं, उन्होंने दोतरफा व्यापार की बढ़ती दर की ओर इशारा किया. उन्होंने KUNA से कहा, "हमारी ऊर्जा साझेदारी हमारे द्विपक्षीय व्यापार में एक अनूठा मूल्य जोड़ती है."