Can you find? पूरा इंटरनेट ऐसे जानवरों और चीजों की फोटो से भरा पड़ा है, जिसमें वह होते तो एकदम सामने हैं, लेकिन हमारी नजर पकड़ने में बहुत समय लगा देती है. कभी-कभी पकड़ भी नहीं पाती और हम थक कर हार मान जाते हैं. दरअसल, यह तस्वीरें बताती हैं कि हमारा फोकस कितना अच्छा या बुरा है. साथ ही, ऐसे पजल सॉल्व करने से हमारा माइंड शार्प भी होता है. इस तरह की एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर हमारा दिमाग एक चीज पर फोकस करने में और सक्षम होने लगता है. यह पढ़ाई के साथ साथ करियर में बहुत चीजों के लिए फायदेमंद है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो चलिए आज हम इस सीरीज़ की शुरुआत में आपको 2 ऐसी फोटो से रूबरू कराएंगे जो आपके दिमाग को खूब कसरत करा सकती हैं. 


पहली फोटो:
इस फोटो में ढूंढें कहां है बिल्ली?



यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह बताना तो मुश्किल है कि पहले फोटो खींची किसने और शेयर किसने की, लेकिन  Buitengebieden नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इसे पोस्ट किया और अपने फॉलोअर्स से कैट फाइंड आउट करने के लिए कहा. अब यूजर्स की नजर इसपर पड़ चुकी है. इस तस्वीर में बिल्ली ढूंढने के लिए लोग ऐसे मग्न हो गए हैं कि क्या कहने! आप भी ट्राई करें और नजर के सामने बैठी उस बिल्ली को ढूंढने में लग जाएं...


क्या आपको बिल्ली दिखी?


अगर आप बिल्ली ढूंढने में नाकाम रहे हैं तो हम आपको जवाब बताते हैं. इसका जवाब यहां है-




 


दूसरी फोटो:
इस फोटो में ढूंढें कहां है तेंदुआ?




अगर आपको भी इस तस्वीर में तेंदुआ नहीं मिल रहा तो निराश न हों. आपकी ही तरह इंटरनेट पर सैकड़ों लोग हैं, जिन्हें आपकी ही तरह नजरों ने धोखा दे दिया. इस पिक्चर पजल को सॉल्व करने में लोगों ने दिन-रात बिताए, कोई सफल हुआ तो किसी ने गुस्से में गेम ही छोड़ दिया. 


हम आपको बताते हैं कहां है तेंदुआ...



WATCH LIVE TV