KL Rahul Athiya Shetty Net Worth: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) 23 जनवरी 2023 को एक-दूजे के होने जा रहे हैं. परिवार की ओर से शादी समारोह को निजी रखने की कोशिश की गई लेकिन फिर भी इसकी चर्चा न केवल सोशल मीडिया पर हो रही है बल्कि फंक्शन की कुछ फोटो सामने आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी कितनी संपत्ति के मालिक हैं ( KL Rahul Athiya Shetty Net Worth Income), चलिए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेटर केएल राहुल का नाम आज हर कोई जानता है, उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाई है. इसके अलावा वह आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरते दिखाई देते हैं. उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलौर में हुआ था. दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया का अहम हिस्सा है, उन्होंने अब तक 45 टेस्ट की 78 पारियों में 2604 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 पचासे भी जड़े. वहीं 51 वनडे में वह 1870 रन और 72 टी-20 मैच में 2265 रन बना चुके हैं. 


केएल राहुल की नेटवर्थ ( KL Rahul Net Worth)
बता दें, केएल राहुल बीसीसीआई के ए ग्रेड वाली कॉन्ट्रैक्ट वाली लिस्ट में शामिल हैं, इसके लिए उनको सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं बीते साल आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट ने उनको 17 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. इसके अलावा वह कई बड़े ब्रॉन्ड जैसे PUMA, Boat, Redbull और RBI  का विज्ञापन कर चुके हैं. इस हिसाब से उनकी नेटवर्थ करीब 80 करोड़ आंकी जा सकती है. 


अथिया शेट्टी की नेटवर्थ  ( Athiya Shetty Net Worth)
वहीं सुनील शेट्टी की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का अभी फिल्मी करियर ऊंचाई पर नहीं पहुंच सका है. उनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म हीरो से हुई जो फ्लॉप साबित हुई.इसके बाद उन्होंने मोतीचूर चकनाचूर, मुबारकां फिल्में की लेकिन यह भी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं. लेकिन इसके बावजूद वह मोटी कमाई करती हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए वह 3 से 4 करोड़ लेती हैं.  इसके अलावा वह कई ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट को प्रमोट करती हैं, जिसके लिए उनकी फीस 40 से 50 लाख तक है. उनकी नेट वर्थ 28 से 29 करोड़ आंकी जाती है.