Lathmar Holi 2022: मथुरा के बरसाना में शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली जाएगी. होली खेलने के लिए नंदगांव के लड़के दोपहर 2 बजे तक बरसाना पहुंचेगें. जहां बरसाना में नंदगांव के ग्वालों पर बरसाना की गोपियां लठ बरसाएंगी. इस प्राचीन परंपरा को देने के लिए दूर-दूर से लोग मथुरा पहुंच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लट्ठमार होली खेलने के लिए तैयार हैं नंदगांव के ग्वाला
होली का यह पर्व प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. राधारानी के गांव बरसाना और कान्हा के गांव नंदगांव के ग्वाला लठमार होली खेलते हैं. इस मौके पर उनका स्वागत भाग और ठंडाई पिलाकर किया जाता है. यहां लड़के अपने सिर पर पाग (पगड़ी) बांध कर खुद को लट्ठमार होली खेलने के लिए तैयार करेंगे. 



लाठियों से होंगे प्रहार
बरसाना की गलियों में शुक्रवार को दोपहर से ही धूम रहेगी. लड़कों के स्वागत में हाथ में लाठियां लिए लड़कियां तैयार मिलेंगी. लट्ठमार होली के दौरान हुरियारिनें (लड़कियां) नंदगांव के हुरियारों (लड़के) पर प्रेमपगी लाठियां बरसाएंगी. इसके बाद हुरियारे बड़ी कुशलता और बुद्धि से खुद को बचाते हुए लाठी के प्रहारों को अपनी ढालों पर झेलेंगे. बता दें, इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. 



सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं. श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए करीब 23 पार्किंग बनाई गई है.  इसके साथ ही मेला में अराजक तत्वों को दबोचने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस के जवान लगाए गए हैं. साथ ही ड्रोन से मेला परिसर की निगरानी कराई जाएगी. 


WATCH LIVE TV