कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निकाय चुनाव (Up Nikay Chunav 2023) की घोषणा होते ही शराब माफिया भी सक्रिय हो गए है. इन सबके बीच पुलिस भी कुछ कम एक्शन में नहीं है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भी चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में है. इसी के तहत कानपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. कानपुर पुलिस ने तरबूजों की आड़ में शराब की तस्करी करने वालों का भांडाफोड़ किया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बीते बुद्धवार की सुबह कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मे यूपी एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने चेकिंग का संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली थी कि एक ट्रक में काफी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है. दरअसल, चेकिंग के दौरान तकरीबन 300 पेटी अवैध शराब बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि ये शराब पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी.



शातिर तरीके से छुपाई गई थी शराब
आपको बता दें कि शातिर शराब माफिया ने बड़ी शातिर तरीके से शराब को छुपाया था. कोई भी शराब को पकड़ न सके इसके लिए बाकायदा पूरा इंतजाम किया गया था. अवैध शराब को छिपाने के लिए ट्रक के आधे हिस्से में तरबूज भरे थे और पीछे के हिस्से में अवैध शराब की पेटियां रखी गईं थीं. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, ये तमाम जानकारी डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने दी है.


 


WATCH: माफियागीरी तो पहले ही खत्म, अब बस रगड़ा जा रहा है- अतीक अहमद ने मीडिया से कहा