LIVE Updates Rampur By Election 2022 Result: रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना की जीत, आसिम राजा को 34112 वोट से हराया
LIVE Updates Rampur By Election 2022 Result : रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना बनाम समाजवादी पार्टी के आसिम राजा के बीच मुकाबला है. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां यहां से 9 बार विधायक रह चुके हैं. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी आज ही होगी.
LIVE Updates Rampur By Election 2022 Result : रामपुर विधानसभा उपचुनाव 2022 में आजम खां की प्रतिष्ठा दांव पर है. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, रामपुर विधानसभा उपचुनाव और खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है. मैनपुरी सीट पर चुनाव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहा है. जबकि खतौली विधानसभा उपचुनाव बीजेपी विधायक विक्रम सैनी और रामपुर में आजम खां को अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव कराया गया था. देखना होगा कि क्या पिछली बार की तरह दो सीटें सपा के खाते में रहती है और खतौली बीजेपी के. या फिर कोई उलटफेर भी हो सकता है. बीजेपी ने मैनपुरी और रामपुर में भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी.
नवीनतम अद्यतन
रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना की जीत, सपा उम्मीदवार आसिम राजा को 34112 वोट से हराया
Rampur By Election 2022 Result Live Update : 21 वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के आकाश सक्सेना ने बनाई बढ़त, 3161 वोटों से आगे
Rampur By Election 2022 Result Live Update: 15वें राउंड की गिनती पूरी, सपा के आसिम राजा 5253 वोटों से आगे
Rampur By Election 2022 Result Live Update : 12वें राउंड की गिनती पूरी, सपा के आसिम राजा 4735 वोटों से आगे
Rampur By Election 2022 Result Live Update: छठे राउंड की गिनती पूरी, सपा के आसिम राजा 4544 वोटों से आगे
Rampur By Election 2022 Result Live Update: पांचवें राउंड की गिनती पूरी, सपा के आसिम राजा 3966 वोटों से आगे
Rampur Results : आसिम राजा ने आकाश सक्सेना को पीछे छोड़ा
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना को पीछे छोड़ दिया है. वो करीब 1200 वोटों से आगे हो गए हैं.
Rampur Result : रामपुर में आकाश सक्सेना और मैनपुरी में डिंपल यादव आगे
रामपुर में आकाश सक्सेना और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव मतगणना में आगे चल रही हैं. जबकि खतौली में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी मदन भैया से काफी आगे हैं.
Rampur Results : आकाश सक्सेना ने किया जीत का दावा
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के बाद शुरुआती रुझानों की बात करें तो बीजेपी के आकाश सक्सेना आगे हैं और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा हैं.
Rampur Result : आजम खां के परिवार का 5 दशकों से दबदबा
रामपुर विधानसभा सीट 1980 से लगातार (सिर्फ एक बार छोड़कर) पर आजम खान के परिवार का कब्जा रहा है. खुद आजम खान (Azam Khan) 9 बार रामपुर से विधायक रह चुके हैं. आजम खां को हेट स्पीच केस में तीन साल की सजा हुई थी, इसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी.
Rampur Result : रामपुर उपचुनाव में बीजेपी को मिला था विरोधियों को समर्थन
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खां और रामपुर के नवाब नवेद मियां के बीच टकराव फिर देखने को मिला था. नवेद मियां ने पार्टी लाइन से अलग जाकर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन का ऐलान किया था. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया.
Rampr Result : आसिम राजा बनाम आकाश सक्सेना का मुकाबला
Rampr Result 2022 : रामपुर में आसिम राजा बनाम आकाश सक्सेना का मुकाबला है. आकाश सक्सेना वही हैं, जिन्होंने सपा नेता आजम खान के मुकाबले 36 से ज्यादा मामलों में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं सपा ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव में हारे आसिम राजा पर ही दोबारा दांव लगाया है.