Republic Day 2023 Live Updates: गणतंत्र दिवस पर दुनिया ने देखी सेना की ताकत, अयोध्या दीपोत्सव से लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम की खूबसूरत झांकियों ने मोहा मन
Republic Day 2023 Live Updates: भारत आज 26 जनवरी (26 January) को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह इस बार कई मायनों में अलग है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.
Republic Day 2023 Live Updates: पहली बार ऐसा होगा कि परेड देखने के लिए सबसे पहली कतार में VVIP नहीं होंगे. इस बार पहली कतार में रिक्शा चालक, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके रिश्तेदार बैठेंगे, जिन्हें श्रमजीवी का नाम दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार अग्निवीर शामिल होंगे. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फहराएंगी. पद संभालने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेंगी. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी. पहले इसे राजपथ के नाम से जाना जाता था.
नवीनतम अद्यतन
Republic Day 2023 Live Updates: देवरिया जनपद के पुलिस लाइन ग्राउंड में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण किया गया.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही थे. जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली. इस दौरान बच्चों ने शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन में किया.
Republic Day 2023 Live Updates:दिल्ली: कर्तव्य पथ पर राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस 2023 परेड का समापन हुआ
Republic Day 2023 Live Updates:74वें गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर भारतीय वायुसेना के 45 विमान, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टरों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान दुनिया ने राफेल विमानों की भी ताकत देखी।
Republic Day 2023 Live Updates:गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर 33 डेयर डेविल्स ने 9 मोटरसाइकिलों पर 'मानव पिरामिड' बनाया।
Republic Day 2023 Live Updates: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय विषय पर झांकी प्रस्तुत की गई।
Republic Day 2023 Live Updates
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की झांकियां प्रस्तुत की गई।
Republic Day 2023 Live Updates
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय दीपोत्सव को दिखाया गया।
Republic Day 2023 Live Updates:गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की झांकियां प्रस्तुत की गई।
Republic Day 2023 Live Updates:दिल्ली:गुजरात की झांकी में हरित ऊर्जा पर जोर
गणतंत्र दिवस पर गुजरात की झांकी 'स्वच्छ-हरित ऊर्जा कुशल गुजरात' विषय पर आधारित रही.Republic Day 2023 Live Updates:दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर झारखंड (तस्वीर-1), अरुणाचल प्रदेश (तस्वीर-2), जम्मू-कश्मीर (तस्वीर-3) और केरल (तस्वीर-4) की झांकी दिखाई गई।
Republic Day 2023 Live Updates:उत्तराखंड की झांकी में दिखा जागेश्वर धाम
उत्तराखंड की झांकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को दर्शाया गयाRepublic Day 2023 Live Updates
Republic Day 2023 Live Updates:दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर NCC कैडेट्स ने मार्च किया।
Republic Day 2023 Live Updates:दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की झांकी।
Republic Day 2023 Live Updates:
लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने दिखाई आकाश मिसाइल की ताकत
कैप्टन सुनील दशरथ के नेतृत्व में 27 एयर डिफेंस मिसाइल रेजिमेंट की आकाश मिसाइल सिस्टम भी परेड में शामिल हुआ। 512 लाइट एडी मिसाइल रेजिमेंट (एसपी) के लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा भी मौजूद रहीं।कर्तव्य पथ पर गरजा वज्र गन सिस्टम
कर्तव्य दिवस की परेड में K9-वज्र-टी (स्व-चालित) गन सिस्टम ने भी अपनी ताकत दिखाई।ब्रह्मोस मिसाइल ने दुनिया को दिखाई ताकत
गणतंत्र दिवस की परेड में 861 मिसाइल रेजीमेंट की ब्रह्मोस भी शामिल रही। लेफ्टिनेंट प्रज्वल कला के नेतृत्व में दुनिया ने भारत के इस मिसाइल सिस्टम की ताकत देखीRepublic Day 2023 Live Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी
- Republic Day 2023 Live Updates:प्रयागराज संगम तट पर साधु संतो ने किया ध्वजारोहण, धर्म ध्वजा की जगह साधु संतो ने तिरंगा फहरायामाघ मेले में पहुंचे देशभर के साधु संतो ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया, संगम की रेती से संतो ने देश की एकता और अखंडता का दिया संदेश, धर्म अध्यात्म के साथ ही राष्ट्र प्रेम की भावना का दिया संदेश, माघ मेले में आए संतो ने वसंत पंचमी स्नान के बाद किया ध्वजारोहण।
Republic Day 2023 Live Updates:दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी
Republic Day 2023 Live Updates: चमोली:दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन से कर्तव्य पथ के लिए रवाना हुए।
- Republic Day 2023 Live Updates: चमोली: बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित, नरेंद्र नगर राजा के महल निकाली जाएगी कपाट खुलने की तिथि ,
Republic Day 2023 Live Updates: गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
UP के डिप्टी सीएम केशल प्रसाद मौर्य ने समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता और अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प करें.Republic Day 2023 Live Updates: पुलिस मुख्यालय में किया गया झंडा रोहण
डीजीपी डीएस चौहान ने किया झंडा रोहण. डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को दिए पदक. एडीजी एसटीएफ अमिताभ एस एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को प्रशस्ति पत्र के साथ पिस्टल देकर किया डीजीपी ने सम्मानित.Republic Day 2023 Live Updates: सीतापुर मंत्री ने ली भव्य परेड की सलामी
यूपी के सीतापुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने परेड की सलामी ली। इस दौरान कारागार राज्यमंत्री, डीएम और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड में शामिल पुलिस के जवान एक दूसरे से कदमताल मिलाते नजर आए। परेड में पुलिस के जवानों ने एक दूसरे से कदमताल तो मिलाया। परेड में महिला वीरांगनाओं की टोली भी शामिल हुई जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।Republic Day 2023 Live Updates: लाल चौक स्थित क्लॉक टॉवर पर तिरंगा फहराया
जम्मू-कश्मीर: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक स्थित क्लॉक टॉवर पर तिरंगा फहराया गया.Republic Day 2023 Live Updates: गणतंत्र दिवस यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंRepublic Day 2023 Live Updates:गणतंत्र दिवस पर क्या होगा खास?
इस गणतंत्र दिवस की परेड में सिर्फ मेड इन इंडिया यानी स्वदेशी हथियारों का ही प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन होने वाला गोला-बारूद भी स्वदेशी होगा. पहली बार होगा जब भारत में बनी 105 एमएम इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.Republic Day 2023 Live Updates:प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है,क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।- Republic Day 2023 Live Updates:देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम9:00 बजे गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर करेंगे ध्वजारोहण.9:30 बजे गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में करेंगे ध्वजारोहण10:30 से 11:35 तक परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग11:45 पर केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित गणतंत्र नमन कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ रेंजर्स ग्राउंड में कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन4:00 से 4:30 तक भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक वंदे मातरम गायन प्रतियोगिता गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत4:45 से 5:45 तक राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत
Republic Day 2023 Live Updates: यूपी 112 के 'मुख्यालय में तैनात उपनिरीक्षक नन्दलाल, उपनिरीक्षक लेखा रविन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार तथा रेडियो उपनिरीक्षक करुणा शंकर सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान व भारत सरकार गृह मंत्रालय 2018 का अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह भी प्रदान किया जायेगा.
Republic Day 2023 Live Updates: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 द्वारा यूपी 112 मुख्यालय के 116 कर्मी व दूसरों की मदद के लिए 112 पर कॉल करने वाले 75 नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जनपद से रिस्पांस टाइम व सराहनीय कार्य के आधार पर एक-एक पीआरवी का चयन किया गया है.रिस्पांस टाइम व सराहनीय कार्य के आधार पर प्रदेश भर से कुल 689 पीआरवी कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
Republic Day 2023 Live Updates: छह अग्निवीर भी लेंगे हिस्सा
74वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देशभक्ति के जोश के बीच कर्तव्य पथ पर परेड में छह 'अग्नीवीर' नौसेना के मार्चिंग दस्ते का हिस्सा बनेंगे.Republic Day 2023 Live Updates: नौसेना की झांकी 'इंडियन नेवी
नौसेना की झांकी 'इंडियन नेवी- कॉम्बैट रेडी, क्रेडिबल, कोहेसिव एंड फ्यूचर प्रूफ' थीम पर डिजाइन किया गया है. यह भारतीय नौसेना की बहु-आयामी क्षमताओं, नारी शक्ति और स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई प्रमुख चीजों को प्रदर्शित करेगी.Republic Day 2023 Live Updates: पहली बार मार्चिंग दल में तीन महिलाएं
भारतीय नौसेना की टुकड़ी में लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के नेतृत्व में 144 युवा नाविक शामिल होंगे. पहली बार मार्चिंग दल में तीन महिलाएं और छह अग्निवीर शामिल हैं.Republic Day 2023 Live Updates: CM योगी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है।
आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों।Republic Day 2023 Live Updates:झंडा फहराना और ध्वजारोहण में अंतर
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Indipendence Day) वाले दिन राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर खींचा जाता है और फिर फहराया जाता है. दरअसल जिस दिन भारत को आजादी मिली थी उस दिन ब्रिटिश गवर्नमेंट ने अपना झंडा उतारकर भारत के तिरंगे को ऊपर चढ़ाया था, इसलिए हर साल 15 अगस्त को तिरंगा ऊपर खींचा जाता है. फिर उसके बाद फहराया जाता है. इस पूरे प्रोसेस को ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं. वहीं, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस वाले दिन राष्ट्रीय ध्वज ऊपर बंधा रहता है. उसे केवल फहराया जाता है. यही वजह है की उसे ध्वजारोहण नहीं बल्कि झंडा फहराना (Flag Unfurling) कहते हैं.Republic Day 2023 Live Updates: दिल्ली के सराय काले खां रिंग रोड पर पुलिस की बैरिकेडिंग
गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की जा रही है. दिल्ली में जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है.Republic Day 2023 Live Updates: बिना पास के नहीं है एंट्री
रायसीना रोड से कर्तव्य पथ पर जाने वाले रास्ते पर पुलिस बैरिकेडिंग, सुरक्षा के लिहाज से कर्तव्यपथ तक पहुंचने के लिए दर्शकों को गुजरना होगा कई लेयर की बैरिकेडिंग से. बिना पास के ना तो गाड़ी ना ही पैदल जाने की इजाजत.अभी से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है.Republic Day 2023 Live Updates:विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई दी है
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बसंत का आगमन सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे। विद्या की देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें.Republic Day 2023 Live Updates: देश भक्ति गीतों से गूंज रहा कर्तव्य पथ
लोगों ने अपने स्थान पर बैठना शुरू किया.सुरक्षा जाँच दल लगातार कर्तव्य पथ को कर रहे चेकRepublic Day 2023 Live Updates: लागू हुआ था संविधान
26 जनवरी, 1950 को अपना संविधान लागू हो गया था. लंबी गुलामी के बाद अपने ही बनाए नियम, कायदे और कानूनों के मौके का जश्न मनाना था.Republic Day 2023 Live Updates: लागू हुआ था संविधान
26 जनवरी, 1950 को अपना संविधान लागू हो गया था. लंबी गुलामी के बाद अपने ही बनाए नियम, कायदे और कानूनों के मौके का जश्न मनाना था.Republic Day 2023 Live Updates: सुबह 10:30 बजे शुरू होगी परेड
परेड की शुरुआत दिल्ली के विजय चौक से सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. इसके बाद सैन्य टुकड़ी लाल किले तक मार्च करती हुई जाएगी.- Republic Day 2023 Live Updates: केशव प्रसाद मौर्य पुलिस लाइन में करेंगे ध्वजारोहणप्रयागराज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पुलिस लाइन में करेंगे ध्वजारोहण, सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे, जिले के आला अधिकारी ध्वजारोहण में रहेंगे मौजूद, डीएम, पुलिस कमिश्नर और आईजी एडीजी भी ध्वजारोहण में रहेंगे मौजूद.
Republic Day 2023 Live Updates: आत्मनिर्भर भारत पर फोकस
इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में हमारा फोकस आत्मनिर्भर भारत पर है. कर्तव्यपथ पर इस बार प्रदर्शित होने वाले सभी हथियार देश में बनाए गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह का समापन दो घंटे 14 मिनट बाद यानी दोपहर 12:05 पर होगा.Republic Day 2023 Live Updates: ट्रेनों की आवाजाही भी होगी बंद
गणतंत्र दिवस परेड के लिए किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर 26 जनवरी की सुबह नई दिल्ली के तिलक ब्रिज पर ट्रेनों की आवाजाही भी अस्थायी रूप से बंद रहेगी. नॉर्दर्न रेलवे ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है.Republic Day 2023 Live Updates: मिस्र के राष्ट्रपति हैं मुख्य अतिथि
मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.Republic Day 2023 Live Updates
परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी. सभी झांकियों की थीम भी अलग-अलग होगी. 17 झांकियां देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी जबकि छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की होंगी.Republic Day 2023 Live Updates:पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन होगा.