UP Board 12th Result 2023 out Live update : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट, महोबा के शुभ छापरा ने किया टॉप

UP Board 12th Result out: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट घोषित हुए. इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा, यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने घोषित किया रिजल्ट।

UP Board 12th Result 2023 out check Topper list : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज जारी करेगा. रिजल्ट आज यानी मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को घोषित किए जाएंगे जिसके लिए दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. दोपहर 1.30 बजे रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Board 12th Result 2023 out check Topper list : यूपी बोर्ड के बुरे नतीजों से परेशान और मायूस बच्चों के लिए टिप्स 

    मनोवैज्ञानिक डॉक्टरों के ये 5 उपाय अगर स्ट्रेस से जूझ रहे बच्चों के पेरेंट्स अपनाएंगे तो बच्चों को किसी भी बुरी स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं. 

     

     

     

     

  • 30 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड में परीक्षा नहीं हुई रद्द
    रिजल्ट निकल चुका है लेकिन इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि योगी सरकार ने दावा किया है कि इस साल हुई बोर्ड परीक्षाओं में 30 वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी भी परीक्षा को रद्द नहीं किया गया. पूरे प्रदेश में आयोजित हुई परीक्षाओं की तैयारियों और सुरक्षा को पुख्ता रखा गया जिससे परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों के वायरल होने जैसी घटना सामने नहीं आई. परीक्षा में नकल करते हुए पाए जाने वाले छात्रों की संख्या भी कम हुई है. 

  • UP Board 12th Result 2023 out check Topper list : टॉपर की लिस्ट 

    इंटरमीडिएट 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर के तीन छात्रों ने हासिल की तीसरी और चौथी पोजीशन. सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम के छात्रों ने किया टॉप, तीसरे पोजीशन पर प्रियांशु उपाध्याय, और चौथी पोजीशन पर विक्रम सिंह और निखिल तिवारी ने किया टॉप.

     

     

  • UP Board Results 2022: सेकेंड और थर्ड टॉपर 
    एसवीएम आईसी बीसलपुर, पीलीभीत के सौरभ गंगवार ने पाए 500 में से 486 अंक.
    सीएच एस सिंह आईसी, जसवंत नगर, इटावा की अनामिका ने पाए 500 में से 486 अंक.

     

  • UP Board 12th Result: इंटरमीडिएट टॉपर शुभ छापरा 

     

  • UP Board 12th Result: टॉपर शुभ छापरा 
    इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले शुभ छापरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र हैं. शुभ सर्वाध‍िक 500 में 489 अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे. 

  • UP Board 12th Result 2023 : उतीर्ण होने का प्रतिशत 
    यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट में 75.52  फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 रहा. बालिकाओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 83.00 रहा. यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल के द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गई.

  • UP Board 12th Result 2023 : यहां देखें रिजल्ट की पूरी लिस्ट 

  • UP Board 12th Result 2023 : दूसरा और तीसरा स्थान 

     दूसरे स्‍थान पर 2 और तीसरे स्‍थान पर 3 छात्र हैं.

  • UP Board 12th Result 2023 : 
    12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र पास

  • UP Board 12th Result 2023 : 
    12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र बुए पास

  • UP Board 12th Result 2023 : जारी हो गए हैं यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट 
    चौथे और पांचवें स्थान पर फतेहपुर के छात्रों का रहा स्थान
    प्रियांशु उपाध्याय चौथे स्थान पर 
    खुशी रहीं पांचवें स्थान पर 

  • UP Board 12th Result 2023 : इंटर की तीसरी टॉपर 
    इटावा की रहने वाली अनामिका रहीं थर्ड टॉपर 

  • UP Board 12th Result 2023 : इंटरमीडियट में सेकेंड टॉपर 

    पीलीभीत के सौरभ गंगवार सेकेंड टॉपर

     

  • UP Board 12th Result 2023 : यूपी बोर्ड के परिणाम हुए घोषित 

    हाई स्कूल में  कुल पास हुए छात्रों की संख्या 89.78 % 

    लड़कों संख्या रही 86,64% 
    लड़कियों की संख्या रही 93.34

    इन्टर मे ...75.52 कुल 

    बालक 69..34
    बालिका 83.00

    प्रतिशत रहा रिजल्ट

  • यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया सामने

    हाई स्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी. 

    हाई स्कूल में पास हुए कुल प्रतिशत 89. 78%

  • "हर एक अनुभव की कीमत"
    शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक जिन छात्रों का रिजल्ट न हो उन्हें परेशान नहीं होना है, ज़िंदगी में हर एक अनुभव की कीमत है. भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे. तनाव रहित, धैर्य से भरपूर जिंदगी ही आपके भविष्य को उज्जवल बनाएगा.  फिर से सभी होनहार बच्चों को ढेर सारा प्यार!"

     

  • शिक्षा मंत्री की शुभकामनाएं

    रिजल्ट आने से पहले यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रदेश के 58 लाख छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं. मंत्री ने बच्चों से कहा कि "प्रिय बच्चों, आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित की गई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ रहा है. सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं! 

  • टॉपर्स को मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटॉप
    यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में टॉप करने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक लाख रुपये प्राइज मनी दी जाता है और लैपटॉप भी दिया जाता है।

  • टॉपर्स के नाम की घोषणा
    यूपी बोर्ड की 12वीं (इंटरमीडिएट) और 10वीं के टॉपर लिस्ट को लेकर भी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं. इस संबंध में अधिकारी और उच्च शिक्षा मंत्री प्रयागराज के यूपीएमएसपी से जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और टॉपर्स के नाम की घोषणा करेंगे। 

     

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए कर लें बुकमार्क 
    यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल जो कि upresults.nic.in है उस पर एक्टिव कर दिया है.

  • लिंक हो चुका है एक्टिव
    UPMSP की वेबसाइट और यूपी रिजल्ट पोर्टल पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक को एक्टिव किया गया है. 

     

  • UP Board Result 2023 LIVE: कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है शुरू
    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link