UP by-election Live Updates: स्वार-मीरजापुर में मतदान खत्म, छानबे सीट पर शाम 5 बजे तक 39.5% मतदान
UP by-election Live Updates: रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट में शाम पांच बजे तक 39.5 फीसदी मतदान पड़े.
UP by-election Live Updates: यूपी में रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने पिछले साल यहां से जीत हासिल की थी. स्वार उपचुनाव में सपा की तरफ से अनुराधा चौहान के सामने अपना दल के शफीक अहमद अंसारी मैदान में हैं. यहां 13 मई को नतीजे आएंगे.
नवीनतम अद्यतन
UP by-election Live Updates: उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा आरोप
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने उपचुनाव में जनता को वोट न डालने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वोट डालने आ रहे लोगों पर सीधे-सीधे लाठी चल रही है.
- UP by-election Live Updates:रामपुर 3 बजे तक 33.66% मतदानयूपी में दो सीटों पर उपचुनाव जारी है. रामपुर 3 बजे तक 33.66% मतदान हुआ है
UP by-election Live Updates:छानबे में 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 27.4%
यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव जारी है. मीरजापुर विधानसभा उप निर्वाचन-2023 395(अ0जा0) छानबे में 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 27.4% रामपुर 1 बजे तक 27.3% मतदान हुआ- UP by-election Live Updates:रामपुर 1 बजे तक 27.3% मतदान हुआयूपी में दो सीटों पर उपचुनाव जारी है. एक बजे तक रामपुर में 27.3% मतदान हुआ
UP by-election Live Updates: छानबे विधानसभा सीट पर राजग और सपा के बीच टक्कर
मुख्य मुकाबला राजग और सपा के बीच है. राजग के सहयोगी अपना दल (एस) ने विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के अजय कुमार भी मजबूती से टक्कर दे रहे हैं. इस बार बसपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.- UP by-election Live Updates: स्वार और छानबे सीट पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत मतदानछानबे में 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 19.16रामपुर 11 बजे तक 18.40% मतदान हुआ.
- UP by-election Live Updates: स्वार और छानबे सीट पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत मतदानछानबे में 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 19.16रामपुर 11 बजे तक 18.40% मतदान हुआ.
UP by-election Live Updates: सपा ने की डीएम और एसपी से शिकायत
सपा प्रत्याशी ने स्वार में पुलिस द्वारा वोट न डालने देने की डीएम और एसपी से शिकायत की है.UP by-election Live Updates:छानबे में क्या चलेगी सहानुभूति का लहर
उधर छानबे सीट पर बीजेपी ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है, तो सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है. प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं. उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 11 और छह विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के 109 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं.UP by-election Live Updates:निकाय चुनाव के नतीजों के साथ ही आएंगे स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम
यूपी में रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. निकाय चुनाव के नतीजों के साथ ही आएंगे स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम.UP by-election Live Updates:आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में
UP by-election Live Updates:आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में
विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुई छानबे सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में BJP अपना दल एस गठबंधन से दिवंगत विधायक की पत्नी रिंकी कोल मैदान में हैं. वहीं SP से कीर्ति कोल और कांग्रेस से अजय कुमार उम्मीदवार हैं. कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.- UP by-election Live Updates:यूपी की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव में मतदान जारीरामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 7.93 प्रतिशत मतदान. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 10.14 प्रतिशत मतदान
UP by-election Live Updates: अपना दल उम्मीदवार शफीक अंसारी ने वोट डाला
रामपुर-अपना दल उम्मीदवार शफीक अंसारी ने वोट डाला
UP by-election Live Updates: सपा का आरोप-मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में पीठासीन अधिकारी नहीं बना रहे एजेंट
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 145, 146, 137, 138, 270, 271 पर सपा के बूथ एजेंट को पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बना रहे हैं.UP by-election Live Updates: रामपुर 9 बजे तक 7.93 % मतदान हुआ
रामपुर 9 बजे तक 7.93 % मतदान हुआ है.UP by-election Live Updates: स्वार सीट पर मैदान में छह प्रत्याशी
स्वार सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर छह प्रत्याशी मैदान में हैं. सपा से अनुराधा चौहान तो अपना दल एस से शफीक अहमद अंसारी हैं.UP by-election Live Updates: छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए Voting
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। दोनों ही सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा कड़ी है.UP by-election Live Updates: अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी उम्मीदवार
वर्ष 2022 में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम खां ने अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान को 61,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. इस बार समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.UP by-election Live Updates: आजम खान ने किया जुल्म का जिक्र
आजम खां ने चुनाव प्रचार के दौरान स्वार क्षेत्र के लिए खुद द्वारा किए गए कार्यों और सरकार द्वारा खुद पर किए गए 'जुल्म' का बार-बार जिक्र किया. वहीं इस सीट पर उपचुनाव लड़ रहे बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के नेता भी इस उपचुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.UP by-election Live Updates: बांये हाथ की मध्यमा अंगुली में लगेगी स्याही
Votin की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे. आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे. रामपुर में चार मई को नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के दृष्टिगत स्वार सीट के अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकायों में वोटर्स के बांये हाथ की तर्जनी अंगुली में स्याही लगायी गयी होगी।- UP by-election Live Updates: मशीन खराब होने से 15 मिनट देर से शुरू हुआ मतदानमीरजापुर छानबे विस उपचुनाव जिगना प्राथमिक विद्यालय चेहरा के बूथ संख्या 408की मशीन खराब होने से 15,मिनट बाद शुरू हुआ मतदान ।
UP by-election Live Updates: स्वार और छानवे सीट पर उपचुनाव जारी
कड़ी सुरक्षा केबीच वोटिंग जारी
UP by-election Live Updates: रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित
दोनों सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल 774 मतदेय स्थल तथा 492 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक तथा दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैंUP by-election Live Updates: स्वार और छानवे सीट पर उपचुनाव जारी
कड़ी सुरक्षा केबीच वोटिंग जारी
UP by-election Live Updates: विधानसभा उपचुनाव पर पीएम मोदी ने किया ट्ववीट
विधानसभा उपचुनाव पर पीएम मोदी ने किया ट्ववीटUP Bypolls 2023 Live: सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान ने डाला वोट
सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान ने डाला वोट. 13 मई को आएंगे नतीजे
UP by-election Live Updates: मीरजापुर-छानबे(सुरक्षित) विधानसभा उप चुनाव में आज मतदान
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे मतदाता
तीन लाख तिरसठ हजार सात सौ चौहत्तर मतदाता करेगे मताधिकार का प्रयोग।
तीन सौ एक मतदान केंद्र चार सौ चौवालीस मतदेय स्थल पर पड़ेगे वोट।
पैतालीस सौ अधिकारियों कर्मचारियों की निगरानी में सम्पन्न होगा विधानसभा उपचुनाव
सुरक्षा को लेकर एक सौ इकतालीस निरीक्षक उप निरीक्षको की है तैनाती।
बारह सौ चालीस सिपाही, आठ सौ सत्तर होमगार्ड दो सौ सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस, चार कंपनी सीआरपीएफ, पांच कंपनी बीएसफ, पांच कंपनी एसएसजी, चार कंपनी आरपीएफ करेगे सुरक्षा में लगाया गया है।
अपना दल एस से रिंकी कोल सपा से कीर्ति कोल और काग्रेस से अजय कुमार के बीच सीधी टक्कर।
अपना दल एस विधायक राहुल कोल के निधन के बाद हो रहा उप चुनाव।UP by-election Live Updates: मीरजापुर-छानबे(सुरक्षित) विधानसभा उप चुनाव में आज मतदान
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे मतदाता
तीन लाख तिरसठ हजार सात सौ चौहत्तर मतदाता करेगे मताधिकार का प्रयोग।
तीन सौ एक मतदान केंद्र चार सौ चौवालीस मतदेय स्थल पर पड़ेगे वोट।
पैतालीस सौ अधिकारियों कर्मचारियों की निगरानी में सम्पन्न होगा विधानसभा उपचुनाव
सुरक्षा को लेकर एक सौ इकतालीस निरीक्षक उप निरीक्षको की है तैनाती।
बारह सौ चालीस सिपाही, आठ सौ सत्तर होमगार्ड दो सौ सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस, चार कंपनी सीआरपीएफ, पांच कंपनी बीएसफ, पांच कंपनी एसएसजी, चार कंपनी आरपीएफ करेगे सुरक्षा में लगाया गया है।
अपना दल एस से रिंकी कोल सपा से कीर्ति कोल और काग्रेस से अजय कुमार के बीच सीधी टक्कर।
अपना दल एस विधायक राहुल कोल के निधन के बाद हो रहा उप चुनाव।UP by-election Live Updates: उपचुनाव के लिए आज मतदान
इस दौरान 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 3.51 लाख पुरुष, 3.11 लाख महिला तथा 82 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. स्वार सीट पर 6, जबकि छानबे सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों सीटों पर दो-दो महिला अभ्यर्थी भी चुनाव मैदान में है.UP by-election Live Updates:स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. इस दौरान 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.UP Nikay Chunav second phase Live: यह उपचुनाव सियासी रूप से काफी अहम
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वजह से भले ही रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट के लिए हो रहे उपचुनाव की ज्यादा चर्चा न हुई हो, लेकिन यह उपचुनाव सियासी रूप से काफी अहम हैं.UP Nikay Chunav second phase Live: मायावती की पार्टी ने बनाई उपचुनाव से दूरी
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस उपचुनाव से दूरी बना रखी है. वहीं कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है.UP Nikay Chunav second phase Live: स्वार और छानबे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है. इन दोनों सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को नतीजे आएंगे.