UP LIVE News: यूपी में MLC की 5 सीटों के लिए मतदान जारी, शिक्षक-स्नातक खंड की विधानपरिषद सीटों पर वोट

जी मीडिया ब्‍यूरो Mon, 30 Jan 2023-12:25 pm,

Uttar Pradesh LIVE News 30 January 2023: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. उत्तर प्रदेश में शिक्षक-स्नातक खंड की विधानपरिषद (MLC Election 2023) की 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

Uttar Pradesh LIVE News 30 January 2023: महात्मा गांधी ने विश्व की शांति, अहिंसा व सद्भाव का मार्ग दिखाया. आज यानी 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. वहीं आज उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटों पर मतदान होगा. शनिवार शाम 5 बजे ही चुनाव प्रचार थम गया था. इसके बाद रविवार को ही संबंधित जिला मुख्‍यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर फ़ैज़ाबाद स्नातक चुनाव, मतदाता कर रहे वोट. जिले में 19 मतदान केंद्रो पर चल रहा है मतदान. कुछ मतदाता ने वोटिंग करने मे हो रही परेशानी. सीओ सिटी के नेतृत्व मे हो रहा मतदान. शहर के नगर पालिका मे चल रहा है मतदान.

  • इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक MLC चुनाव के लिए हो रहा मतदान. सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान. बीजेपी,सपा सहित 10 प्रत्यासी मैदान उतरे. जिले के कुल 14 केंद्रों में डाले जा रहे वोट. 3252 शिक्षक मतदाता वोटिंग प्रक्रिया में लेंगे हिस्सा. मतदान स्थल के बाहर भारी फोर्स मौजूद जिले में 10 बजे तक 4.87 फीसदी हुआ मतदान.

  • संभल में 10 बजे तक 2 फीसदी मतदान
     
    एमएलसी चुनाव के लिए 10 बजे तक 2.05 प्रतिशत मतदान किया. 10 बजे तक सिर्फ 271 मतदाताओं ने किया मतदान. जनपद में 13181 मतदाता हैं, बरसात की वजह से मतदान प्रभावित रहा.
  • बदायूं में मतदान की पूरी तैयारियां
     
    खंड स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी कुल 14748 मतदाता करेगे मतदान मतदान में हिस्सा लेंगे 9920 पुरुष और 4828 महिला मतदाता वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • जालौन एमएलसी चुनाव अपडेट : 8 फीसदी मतदान
     
    यूपी विधान परिषद झांसी–इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन जालौन में सुबह 10 बजे तक 8.3 प्रतिशत
  • कुशीनगर, गोरखपुर, अयोध्या स्नातक चुनाव के मतदान सुबह 8 बजे से हुआ शुरू. सुबह 8 बजे से 4 बजे तक होगा मतदान. जिले के 16 बूथों पर चल रहा है मतदान. 13580 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे आज प्रयोग. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम. यूपी बिहार सीमा पर कड़ी निगरानी.

  • इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू।
    इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया प्रयागराज में शुरू हो चुकी है. प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटर के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.  शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.  प्रयागराज झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में करीब 33 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें अकेले 16 हजार 803 मतदाता प्रयागराज में ही मतदान करेंगे. लिहाजा प्रयागराज की भूमिका इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही है। प्रयागराज में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए कुल 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे 15 शहरी क्षेत्र और 21 ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के बाद शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। प्रयागराज में वोटिंग के बाद मत पेटिका को सुरक्षित तरीके से झांसी भेजा जाएगा। जहां पर दो फरवरी को मतों की गणना की जाएगा.

  • चित्रकूट में शिक्षक एमएलसी का मतदान शुरू, 7 मतदान केंद्रों में कराया जा रहा मतदान
    चित्रकूट में शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान प्रारंभ हो चुका है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां मतदान कराया जा रहा है. चित्रकूट जिले में 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं  जहां 877 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. सातों मतदान केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जिले के चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर समेत जिले के 5 ब्लॉक परिसर में भी मतदान कराया जा रहा है.

     

  • श्रावस्ती.गोरखपुर -फैजाबाद खंड स्नातक चुनाव
    जिले के पांच मतदेय स्चलों पर शुरू हुआ मतदान. इस चुनाव में 2337 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
  • एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शुरू

    मुरादाबाद बरेली स्नातक एमएलसी चुनाव मे कुल 172258 मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग. मुरादाबाद मे 39 बूथों पर 32098 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग. मुरादाबाद को 8 जोन एवं 16 सेक्टर मे बांटा गया. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान. एमएलसी चुनाव के मद्देनज़र प्रशासन और पुलिस अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात. मतदान जारी भारी बारिश मे भी लोग कर रहे मतदान. निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को किया गए तैनात.

  • UP MLC Election 2023:प्रयागराज इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन का चुनाव
    प्रयागराज में वोटिंग के लिए 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 15 शहरी जबकि 21 ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केंद्र. 16 हजार से अधिक मतदाता कल अपने मतों का करेंगे प्रयोग, निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियां पूरी होने का किया है दावा, बीजेपी के बाबू लाल तिवारी और सपा के एसपी सिंह पटेल के बीच शिक्षक एमएलसी चुनाव में है मुकाबला।
  • UP MLC Election 2023:मतदान के समय यह जरूर लाएं 
    वहीं, फर्जी मतदान को रोकने के लिए मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्‍हं निर्वाचन फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं, को अपनी पहचान की पुष्टि के लिए मत देने से पहले अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. पहचान पत्र न दिखा पाने वाले वोट नहीं कर सकेंगे

  • UP MLC Election 2023:कानपुर में स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए होगा चुनाव
    कानपुर उन्नाव शिक्षक व स्नातक खंड एमएलसी के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी. कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में 100 मतदान केन्द्र व कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 63 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में कुल 1,64,428 मतदाता व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 11,485 मतदाता हैं. निर्वाचन क्षेत्र को 11 जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया. वहीं आपको बता दें कि दोनों सीटों पर कुल 2 लाख 28 हजार से अधिक वोटर वोट करेंगे.

  • UP MLC Election 2023:इन जिलों में बंद रहेगी शराब की दुकानें 
    मतदान करने वाले जिलों में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकरनगर में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है. 

     

  • UP MLC Election 2023:-कहां कितनी सीटें 
    इसमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर 24 प्रत्याशी, कानपुर खंड की स्नातक सीट पर 10 प्रत्याशी, बरेली-मुरादाबाद स्नातक खंड कि सीट पर 10 प्रत्याशी, इलाहाबाद-झांसी शिक्षा खंड की सीट पर 10 प्रत्याशी और कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 

  • UP MLC Election 2023: मतदान आज

    उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटों पर 30 जनवरी को मतदान होगा. शनिवार शाम 5 बजे ही चुनाव प्रचार थम गया था. इसके बाद रविवार को ही संबंधित जिला मुख्‍यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link