LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: UP में निकाय चुनाव में रोक बरकरार, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई
LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 14 December 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.
LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 14 December 2022: मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम मुख्तार अंसारी को पेश करेगी. ज्ञानवापी में मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग के मामले में आज फिर सुनवाई होगी. रामपुर आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में अब कोर्ट में सुनवाई होगी. सांसद स्मृति इरानी अमेठी दौरे पर हैं.यूपी के प्रमुख सचिव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया तलब. नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर जारी रहेगी हाईकोर्ट की रोक, आज फिर सुनवाई है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.
नवीनतम अद्यतन
UP में निकाय चुनाव में रोक बरकरार, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई
UP में निकाय चुनाव में रोक बरकरार है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 20 दिसम्बर तक अधिसूचना पर रोक लगाई है. OBC आरक्षण पर जवाब दाखिल करने को लेकर हाईकोर्ट ने UP सरकार को समय दिया है. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 20 दिसंबर को दी है.गाजियाबाद में युवक की हत्या कर लाश के किए टुकड़े-टुकड़े
गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में पीएचडी स्कॉलर के अकाउंट से पैसे निकाल लाश के टुकड़े कर अलग-अलग जगह डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अंकित खोकर नाम के पीएचडी स्कॉलर के खाते में जमीन बेच कर डेढ़ करोड़ रुपए आए थे. मकान मालिक ने पहले ₹600000 उधार लिया. इसके बाद अंकित के मोबाइल से 4000000 रुपए ऑनलाइन निकाला. मकान मालिक ने अपने दोस्तों की मदद से अंकित की हत्या कर दी. इसके बाद लाश के टुकड़े कर गंग नहर में फेंक दिया. अंकित पिछले 2 महीने से लापता चल रहा था. जिस पर स्कॉलर अंकित के दोस्त ने मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है.फिरोजाबाद सड़क हादसे में 4 की शिनाख्त
फिरोजाबाद जनपद में देर रात हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत व 24 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है. मृतक में मां रीना, बेटा अयांश, समेत 4 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो सकी है.मेरठ के कालका कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने पर हंगामा, शिकायत लेकर थाने पहुंचे छात्र
मेरठ के कालका कॉलेज में छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने पर हंगामा हो गया. मंगलवार को कॉलेज के छात्र कैंपस के मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर रहे थे. तभी कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने उनके साथ हाथापाई कर अभद्रता कर दी. पीड़ित छात्रों ने परतापुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के अधिकारियों समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद-सीबीआई नेट रक्षा मंत्रालय की सहायक कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के अधिकारियों समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज. कंस्ट्रक्शन कंपनियों के डायरेक्टर के नाम भी हैं शामिल. 1575 करोड़ पर के ठेके मनमाने तरीके से दिए जाने का है आरोप.सीबीआई ने 420 120 बी 13 (2),13(1)(D) ने किया है मुकदमा दर्ज.भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उपक्रम में लड़ाकू विमानों के पास किए जाते हैं तैयार.कानपुर-Bangladesi प्रकरण में हुई छठवीं गिरफ्तारी
किशोर को गिरफ्तार कर भेजा बाल संरक्षण गृह.11 दिसंबर को हुई थी बांग्लादेशी नागरिक रिजवान की गिरफ्तारी.रिजवान के फरार चल रहे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार.मामले की जांच के लिए एडिशनल डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में बनी 6 सदस्यीय टीमBahraich News: मदरसे में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत करने वाले मौलाना की संपत्ति होगी कुर्क,पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) थाना हुजूरपुर क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शारीरिक शोषण (physical abuse of minor girl) करने के आरोप में फरार चल रहे मौलाना (Maulana) की अब संपत्ति कुर्क होगी. पुलिस ने इसको लेकर आरोपी के घर पर नोटिस भी चस्पा कर गांव में मुनादी कराकर कुर्की कराने का अल्टीमेटम जारी किया है. पुलिस ने आरोपी को सात दिन की मोहलत दी है.नौ साल की बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाने वाला दरिंदा चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल
राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में एक व्यक्ति ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया था. कोतवाली नानपारा क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची के साथ उसके गांव के ही विशेष समुदाय के अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था. आरोपी की पहचान 50 वर्षीय नान्हू पुत्र हबीब चंदनपुर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने सोमवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मामला दो पक्षों के होने के कारण गांव में पुलिस तैनात है.
Road Accident: फिरोजाबाद में बड़ा सड़क हादसा, बस और डीसीएम की टक्कर में 6 लोगों की मौत, कई घायल
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बस और डीसीएम की जबरदस्त टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है.- प्रयागराज- यूपी के प्रमुख सचिव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया तलबअधिकारियों द्वारा समय से मुकदमों में जवाब दाखिल नहीं करने, सरकारी वकीलों के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने समेत अन्य मामलों में कोर्ट ने किया है तलब. 22 दिसंबर को हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को पेश होने का निर्देश दिया है. चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने यूपी के प्रमुख सचिव को किया है तलब.
सांसद निधि से हो मंदिरों में भजन कीर्तन की व्यवस्था
बलिया के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन के लिए वाद्य यंत्रों सहित मंदिरों की समुचित व्यवस्था के लिए भाजपा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सांसद निधि से व्यवस्था करने की नगर पालिका बलिया को सुझाव दिया है. बलिया नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि बलिया के मंदिरों में भजन कीर्तन के लिए वाद्य यंत्रों की व्यवस्था नहीं है लिहाजा नगर पालिका अपनी तरफ से व्यवस्था करें. अगर व्यवस्था में कोई दिक्कत आ रही हो तो सांसद निधि से वाद्य यंत्रों जिसमें ढोलक, हारमोनियम तबला जैसे वाद्य यंत्रों को उपलब्ध कराया जाए.लूट के मामले में पुलिस कस्टडी में लिए गए युवक की मौत मामला तूल पकड़ने के बाद 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
परिजनों की तहरीर पर पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज.कानपुर देहात में हुए पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह , मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडे, एसओजी प्रभारी, रनिया थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह, व जिला अस्पताल मे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर सहित अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज.सभी पर धारा 302,147,504,506 में मुकदमा पंजीकृत किया गया दर्ज. परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी पर किया मुकदमा दर्ज. परिजनों ने कानपुर नगर में पोस्टमार्टम कराने की मांग प्रशासन ने स्वीकार की प्रार्थना.यूपी निकाय चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक पर BJP की नजर, निगमों में पसमांदा सम्मेलन का मेगा प्लान
मुस्लिम वोटर्स को एकजुट करने का भाजपा का लक्ष्य मुरादाबाद ,मेरठ ,काशी, कानपुर समेत कई जिलों में भाजपा करेंगी पसमांदा सम्मेलन. यूपी में नगर निगम चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन इसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी ने भी इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नई रणनीति अपनाई है. वह इस बार प्रदेश के कई नगर निगमों में पसमांदा सम्मेलन करने जा रही है..मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के स्टार प्रचारक इन सम्मेलनों में होंगे शामिल.साथ ही यूपी निकाय चुनाव में भाजपा विधानसभा चुनावों की तर्ज़ पर अलग अलग मोर्चो के सम्मेलन आयोजित करेगी. ओबीसी,अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा,व्यापारी,महिला,युवा,किसान सम्मेलन करेंगी आयोजित .हर निगम में जाति बाहुल्य के हिसाब से होंगे सम्मेलन.बीजेपी ने 2024 को लेकर पार्टी सांसद की रिपोर्ट की तैयार, रिपोर्ट केआधार पर ही टिकट फाइनल होगा
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 2024 को लेकर भाजपा सांसद की रिपोर्ट तैयार की. यूपी में भाजपा सांसदों की इंटरनल रिपोर्ट तैयार की गई है. विकास कार्यो और लोकप्रियता के पैमाने पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट केआधार पर ही टिकट फाइनल होगाBJP का मिशन यूपी!..बीजेपी का यूपी में मिशन 80 सीट जीतने का लक्ष्य
मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर बीजपी आलाकमान ने तैयारी शुरू कर दी है. मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर बीजपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक उच्चस्तरीय और महत्वपूर्ण बैठक हुई. जेपी नड्डा के आवास पर चली इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद रहे मौजूद रहे.तकरीबन ढाई घंटे तक यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई .यूपी में कैसे आगे बढ़ा जाये इस बात को लेकर रणनीति को लेकर मंथन किया गया.सीएम पुष्कर धामी के आज के कार्यक्रम
10.00 बजे 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता - 2022 का शुभारम्भ (पुलिस लाईन, देहरादून)
11.20 बजे ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग (नेहरू स्टेडियम के डी.एम.आई.पी. ई. कैम्पस, ओ०एन०जी०सी०)अमेठी दौरे पर सांसद स्मृति इरानी
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए दस हजार कंबल व दस हजार सब्जी बीज का किट भेजवाया. सब्जी बीज किट व कंबल वितरण का शुभारंभ कल 14 दिसंबर को होगा. मुख्य अतिथि के रूप में स्मृति ईरानी के पति जूबिन इरानी रहेंगे मौजूद.किन्नरों को सियासत में आरक्षण की मांग,दायर हुई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका
अधिवक्ता श्रद्धा त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी अधिवक्ताओं राकेश डी. कुमार, रंजना श्रीवास्तव एवं पवन कुमार उपाध्याय की ओर से किन्नरों को राजनीति में आरक्षण देने हेतु एक याचिका आज दिनांक 14.12.2022 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल की गई. अधिवक्ता श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा याचिका में कहा गया है कि साल 2014 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि जब देश की सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में किन्नरों को पिछड़ा वर्ग की मान्यता दे दी है. देश भर की विभिन्न प्रान्तों की सरकारों को उन्हें समान रूप से शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक बराबरी देने हेतु उन्हें आरक्षण देने का निर्देश पारित कर दिया है तो राजनीति में यह आरक्षण उन्हें उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में भी मिलना चाहिए । जिसकी अनदेखी सरकार द्वारा की जा रही है.रामपुर-आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में अब कोर्ट में सुनवाई
अब्दुल्ला आज़म के 2 जन्मप्रमाण मामले में भी कोर्ट में आज सुनवाई है. दोनों मामलो में आज की डेट पड़ी है.प्रयागराज ज्ञानवापी में मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग का मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल फिर हुई मामले की सुनवाई. हिंदू पक्ष की तरफ से वकीलों ने कोर्ट में रखीं दलीलें. कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से वकील बहस करेंगे. वाराणसी की अदालत ने मां शृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका को सुनवाई योग्य माना है. मुस्लिम पक्ष की तरफ से वाराणसी कोर्ट के इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इलाहाबाद HC में कल भी होगी सुनवाई.कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से वकील बहस करेंगे..प्रयागराज-माफिया मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा
मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम मुख्तार को पेश करेगी. कस्टडी रिमांड के लिए ईडी की टीम मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करेगी. बी वारंट पर बांदा जेल से प्रयागराज कोर्ट लाएगी ईडी की टीम. मुख्तार की दिनों की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी. मनीलांड्रिंग मामले में मुख्तार की अघोषित संपत्तियों के बारे में करेगी पूछताछ, जेल में बंद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और साले शरजीलरजा के बयानों का मिलान करेगी.नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर जारी रहेगी हाईकोर्ट की रोक
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से प्रदेश के नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना पर सोमवार को लगाई गई रोक जारी रहेगी. नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए, दाखिल जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है. आज हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब देने के लिए एक दिन का और समय देने की मांग की गई थी. कोर्ट ने राज्य सरकार को एफिडेविट के तौर पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा.अगर आज कोर्ट इस याचिका को खारिज कर देता है तो कल ही चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करने का अधिकार प्राप्त कर लेगा.