LKK vs CSG Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के आज 9वें मैच में आज लाइका कोवई किंग्स और चेपक सुपर गिल्लीज के बीच मुकाबला खेला जाएगा. LKK ने अब तक लीग में 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है. वहीं, चेपक सुपर गिल्लीज ने दोनों में जीत दर्ज की है. यहां जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LKK vs CSG मैच की डिटेल 
लीग के सातवें सीजन का 9वां मुकाबला आज लाइका कोवई किंग्स और चेपक सुपर गिल्लीज के बीच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल स्टेडियम में खेला जाएगा.  यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.15 बजे खेला जाएगा. मैच की टेलीकास्ट आप स्टार स्पोट्स नेटवर्क चैनल्स पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप के जरिए देख सकते हैं. 


कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन
लाइका कोवई किंग्स (LKK) और चेपक सुपर गिल्लीज (CSG) ने अब तक लीग में अब तक दो-दो मैच खेले गए हैं. LKK को पहले मैच में उसे 70 रनों से जीत जीत मिली जबकि दूसरे मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर CSG ने अब तक खेले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 


LKK फुल स्क्वाड ( LKK Full Squad) 
सुरेश कुमार (विकेटकीपर) बी साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, एम सिद्धार्थ, एम मोहम्मद, के गौतम थमराई कन्नन, अतीक उर रहमान, आर दिवाकर, पी हेमचरण, एल किरण आकाश, झटवेध सुब्रमण्यन, राम अरविंद, बी सचिन, एल किरण आकाश, यू मुकिलेश, केएम ओम प्रकाश, पी विद्युत, वल्लियप्पन युधिश्वरन, एस सुजय.


चेपॉक सुपर गिल्लीज स्क्वाड (CSG Full Squad) 
प्रदोष पॉल, एन जगदीसन (विकेटकीपर/कप्तान), बाबा अपराजित, संजय यादव, एस हरीश कुमार, राजगोपाल सतीश, उथिरसामी ससीदेव, राहिल शाह, रॉकी भास्कर, रामलिंगम रोहित, एम सिलंबरासन, एम विजू अरुल, बी अयप्पन , लोकेश राज, संतोष शिव, एस माधन कुमार, आर सिबी.