अनूठी आस्था: जालौन में भगवान कृष्ण भी पढ़ने जाते है स्कूल, बच्चों के साथ सीखते है ABCD
Jalaun News: एक जुलाई को श्री कृष्ण का एडमिशन माधव नाम से विद्यालय में कराया गया है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार ये सब अदभुत और चमत्कारिक है....
जितेन्द्र सोनी/जालौन: कहते हैं भगवान भाव के भूखे हैं और भक्त भी अपने आराध्य की सेवा, पूजा और श्रृंगार भी आस्था भाव से करते हैं. आस्था के विविध रूप पूरे विश्व में देखने को मिलते हैं. वहीं, यूपी के जालौन में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को पूजा जाता है. इसी आस्था भाव से एक भक्त अपने आराध्य बाल गोपाल कन्हैया को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजते हैं. स्कूल की शिक्षिका बच्चों के साथ बाल गोपाल को भी क, ख, ग और ए, बी, सी, डी पढ़ाती हैं.
जालौन कस्बे में आज बड़ा दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब स्कूल की ड्रेस में सजधजकर अपनी मां की गोद मे भगवान श्री कृष्णा स्कूल पढ़ने पहुंचे तो ऐसा लगा जैसे कलयुग में द्वापर युग वापिस आ गया हो. यहां NST शिक्षा अकादमी में बाकायदा कृष्ण कन्हैया का एडमिशन कराया गया है. क्लास रूम में उनके लिए विशेष प्रकार की कुर्सी और मेज की भी व्यवस्था की गई है.
नहीं ली जाएगी फीस
1 जुलाई को श्री कृष्ण का एडमिशन माधव नाम से विद्यालय में कराया गया है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार ये सब अदभुत और चमत्कारिक है. पिछले 10 दिनों में विद्यालय में एडमिशन फुल हो गया है. लोगों के भावनात्मक लगाव को देखते हुए श्री कृष्ण को मेधावी छात्रों की श्रेणी में रखा गया है और विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस भी नहीं ली गयी है. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि आज गोपाल जी पढ़ने आ रहे हैं. हम लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है.
Name The Star: अपने मां-बाप के साथ खड़ा यह बच्चा आज भोजपुरी सिनेमा का है सुपरस्टार, पहचानो कौन
कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला मथुरा से सामने आया था. यहां के रहने वाले रामगोपाल तिवारी (Ram Gopal Tiwari) लड्डू गोपाल (Lord Laddu Gopal) की भक्ति में ऐसे डूबे कि उन्हें अपना बेटा मान लिया. लड्डू गोपाल को पढ़ाने के लिए रोज स्कूल ले जाते हैं. ऐसे दुनिया का उद्धार करने वाले, गीता का ज्ञान देने वाले श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल हर दिन बुर्जा मार्ग स्थित सांदीपनि मुनि स्कूल में बच्चों के साथ स्कूल में पढ़ने के लिए पहुंचते हैं. स्कूल जाते समय पानी की बोतल और लंच भी ले जाते हैं. स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर लड्डू गोपाल प्राइमरी की शिक्षा ले रहे हैं. रामगोपाल तिवारी रोजाना रिक्शा से लड्डू गोपाल को स्कूल छोड़ने जाते हैं.
Desi Dance Video:गांव की गोरी ने भोजपुरी गाने पर किया ऐसा धमाकदार डांस, सोशल मीडिया यूजर्स हुए दीवाने