नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों से LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. लंबे समय से लोगों पर एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cylinder) पर महंगाई की मार पड़ रही है. अगर किसी को भी सस्ती दर पर सिलेंडर चाहिए, तो उन्हें सरकार की तरफ से मिल रही सब्सिडी (LPG Subsidy) का लाभ लेना पड़ता है. सब्सिडी के कारण ही ग्राहकों को थोड़ी बहुत राहत मिलती है. अगर आप भी राशि को पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 UPTET 2021: परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को सेंटर पर जाने के ल‍िए नहीं खर्च करने होंगे रुपये, मिलेगी फ्री बस सेवा


करोड़ों महिलाओं को बांटे गए गैस कनेक्शन
LPG गैस सिलेंडर आज हर रसोई की जरूरत है. केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश की लाखों करोड़ों महिलाओं को गैस मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे हैं. ऐसे में अगर आप गैस सिलेंडर खरीदते हैं और आपके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही है, तो यह खबर आपके लिए खास है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आपकी खाते में आई सब्सिडी ऑनलाइल ही चेक कर सकते हैं. 


Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति का क्या है यूपी में महत्व, देखें Video में खूबसूरत नजारा


ऐसे करें ऑनलाइन चेक 
1. ऑनलाइन सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको http://mylpg.in/ की ऑफिशियल पेज पर जाना होगा. 
2. अब आपको अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर का चयन करना है और 'Join DBT' पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद आपको अपने LPG प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
4. यहां पर एक कंप्लेंट बॉक्स ओपन होगा, जहां पर आपको सब्सिडी का स्टेटस दर्ज करना है. 
5. अब सब्सिडी संबंधित PAHAL पर क्लिक करके आगे बढ़े.
6. अब 'सब्सिडी नॉट रिसिव्ड' आइकन पर क्लिक करें.
7. अब 2 ऑप्शन के साथ एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी डालनी होगी.
8. अब आपको दाईं ओर दिए गए स्पेस में 17 डिजिट की LPG आईडी दर्ज करनी है.
9. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और कैप्चा कोड पर क्लिक कीजिए.
10. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा।
11. नया पेज ओपन होने पर अपनी ईमेल आईडी दर्ज कीजिए और एक पासवर्ड क्रिएट करें.
12. इसके बाद आपको ई-मेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा. उस लिंक को ओपन करें
13. जब यह प्रोसेस पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.
14. फिर दोबारा http://mylpg.in अकाउंट में लॉगिन कीजिए और पॉपअप विंडो में LPG अकाउंट से लिंक आधार कार्ड के साथ अपने बैंक को दर्ज करें.
15. वेरिफिकेशन के बाद अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें और व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री या सब्सिडी ट्रांसफर पर टैप कीजिए.


Ration Card: नया नाम जोड़ने के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, घर बैठे करें ये काम


इन लोगों को मिलती है यह सुविधा
बता दें, देश के सभी राज्यों में एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी अलग-अलग होती है. अगर कोई भी परिवार 10 लाख या उससे ज्यादा सलाना आय रखता है, तो वह इस सब्सिडी सुविधा का लाभ नहीं ले सकता है. 


WATCH LIVE TV