दरअसल, कोरोना (Covid-19) को देखते हुए सरकार की ओर से हर महीने फ्री में अनाज (Free Ration) देने की प्रक्रिया को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में कई लोगों को राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए परेशानी होती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राशन कार्ड (Ration Card) देश के बड़े वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. राशन कार्ड के जरिए ही आपको फ्री में राशन (Free Ration) मिल जाता है. दरअसल, कोरोना को देखते हुए सरकार की ओर से हर महीने फ्री में अनाज देने की प्रक्रिया को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में कई लोगों को राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए परेशानी होती है. अगर आप भी घर में किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड से जोड़ना चाहते हैं, तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
ITR Filing: करदाताओं को मिली आयकर विभाग से बड़ी राहत, ITR फाइल करने की फिर बढ़ी तारीख
राशन कार्ड से मिलते हैं कई सारे फायदे
राशन कार्ड राज्य सरकार की तरफ से बनाया जाता है. राशन कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण काम में भी किया जाता है. यह आधार कार्ड से जुड़ा होता है. राशन कार्ड में परिवार का कोई भी सदस्य अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है. राशन कार्ड के जरिए गरीब लोगों को कई तरह का फायदा सरकार द्वारा दिया जाता रहा है. अब तक लगभग 80 करोड़ लोगों को राशन कार्ड के तहत फ्री में अनाज उपलब्ध कराया गया है.
Ration Card: अगर डीलर दे रहा है कम राशन, तो फटाफट ऐसे करें घर बैठे शिकायत
ऐसे करें अप्लाई
1. राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको पहले अपनी आईडी बनानी होगी. यहां आपको Add New Member का विकल्प मिलेगा.
3. ऐसा करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपअपने परिवार की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं.
4. इसके साथ-साथ आपको सभी डॉक्यमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करना होगी.
5. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा. जिसे आप पोर्टल से ट्रैक कर सकते हैं. सारे डॉक्यूमेंट्स चेक होने रे बाद फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है.
6. वैरिफाई होने के बाद पोस्ट के जरिए कुछ दिनों में राशन कार्ड आपके घर आ जाएगा.
मकर संक्रांति नहान पर लगी रोक का गंगा सभा ने किया विरोध, कहा पर्व से जुड़ी है करोड़ों लोगों की आस्था
ये हैं जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कैार्ड
3. मोबाइल नंबर
4. आय प्रमाण पत्र
5. बिजली बिल
6. बैंक पासबूक
7. गैस कनेक्शन की जानकारी
8. पासपोर्ट साइज फोटो
WATCH LIVE TV