Lucknow Hit and Run Case: लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे नामिश को तेज रफ्तार कार ने मंगलवार सुबह टक्कर मार दी. बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. सुबह जनेश्वर पार्क के स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करते हादसा वक्त हुआ. गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि सफेद कलर की कार ने टक्कर मारी है. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा, G20 रोड पर सुबह-सुबह वॉक करते ये हादसा हुआ. हम लोग सीसीटीवी खंगाल रहे हैं. जिस गाड़ी के द्वारा एक्सीडेंट हुआ है, उसको ट्रैक कर रहे हैं. सभी वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए है जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडिशनल एसपी के बेटे की सड़क हादसे मे मौत के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि शीर्ष पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे. एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के घर पुलिस अफसर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. स्पेशल DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, DG ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा,पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, ADG ATS नवीन अरोड़ा समेत कई अफसर वहां पहुंचे. लेकिन नामिश को टक्कर मारकर फरार कार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. 


एडिशनल एएसपी के बेटे को एसयूवी से  रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने  सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार किया है. गैर इरादतन हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी हुई है. आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है. देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है. 
एडिशनल एसपी के बेटे पर कार चढ़ाने के मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने तमाम सीसीटीवी खंगाले. इससे पता चला कि suv 700 तेज रफ्तार से राजधानी के चौराहों पर दौड़ रही थी. तेज रफ्तार कार पॉलिटेक्निक चौराहे पर सीसीटीवी में कैद हुई थी.


पुलिस ने उनकी एसयूवी UP 32 NT 6669 कार बरामद कर ली है. एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है. आरोपी देवश्री के चाचा हैं अंशुल वर्मा. आरोपी जी 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा लगे थे. सीसीटीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की पहचान हुई है. सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.


राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के नौ वर्षीय बेटे की दुर्घटना में मौत मामले में सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवींद्र सिंह को भी आरोपी बनाया है.पुलिस ने रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. साक्ष्य मिटाने के मामले में सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर कार्रवाई हुई है.


श्वेता श्रीवास्तव के बेटे के स्केटिंग कोच पर भी FIR दर्ज की गई है.जनेश्वर मिश्र पार्क के स्थानीय दुकानदार की शिकायत पर गोमती नगर थाने में Awadh Academy Club के कोच दिव्यांश अरोड़ा और गौरव पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 268/ 336 और 283 के तहत केस दर्ज किया है. वो बिना अनुमति के जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास स्केटिंग सिखा रहे थे.एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे निमेष को भी स्केटिंग गौरव ही सिखा रहा था.


 


 


Watch:वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर भी सियासत, राहुल गांधी ने पीएम पर साथा निशाना तो अखिलेश ने कही ये बात