अखिलेश को विधानसभा में देख मुख्यमंत्री मुस्कुराए, हाथ मिलाया और फिर योगी ने थपथपाई सपा अध्यक्ष की पीठ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य सोमवार को शपथ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले सदन के नेता के रूप में शपथ ली.. अखिलेश यादव ने भी शपथ ली..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य सोमवार को शपथ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले सदन के नेता के रूप में शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने शपथ दिलाई. इस दौरान विधानसभा में जय श्रीराम और भारत माता के नाम के जयकारे लगाए गए.
यूपी में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. वहीं बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश महाना ने भी शपथ ली. इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधायक पद की शपथ ली.
सीएम योगी ने मिलाया अखिलेश से हाथ
आज अखिलेश-योगी की यूपी विधानसभा में मुलाकात हुई. यहां अखिलेश यादव और योगी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा. इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे.
विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी ने मीडिया से बात की. सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं सभी नये सदस्यों का स्वागत करता हूं.
नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी को शपथ दिला रहे हैं. प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं. इसके बाद एक-एक कर सभी विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है.
29 मार्च को 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव
यूपी की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र सोमवार को भरे जाएंगे. दोपहर 2 बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. यूपी की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा. 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधान सभा मंडप में चुनाव होगा. बता दें, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में हाल ही में बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उन्हीं के साथ 52 मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण हो चुका है. इसके बाद अब सभी नवनिर्वाचित विधायको की शपथ लेने की बारी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार यानि 28 मार्च को सभी विधायको को शपथ दिलाई जाएगी. नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधानसभा के सभा मंडप में सभी को शपथ दिलाएंगे.
WATCH LIVE TV