यूपी-उत्तराखंड हलचल: सीएम योगी और नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें आज के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1136337

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सीएम योगी और नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें आज के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today: आज सोमवार है और तारीख 28 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी को शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा जानें आज यूपी-उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

 यूपी-उत्तराखंड हलचल: सीएम योगी और नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें आज के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today: आज सोमवार है और तारीख 28 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं.  जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग पहुंचा कश्मीर फाइल्स फिल्म मामला, जानें किसने की शिकायत?

सीएम योगी सहित नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण 
उत्तर प्रदेश में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सोमवार 28 मार्च को सुबह 11 बजे  शपथ दिलाई जाएगी. नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी को शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं. 

यूपी के नए विधायकों के शपथग्रहण से पहले सीएम योगी विधानसभा में 10:30 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे. सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे जिसके बाद एक एक कर सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

यूपी की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र  सोमवार को भरे जाएंगे. दोपहर 2 बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. यूपी की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा. 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधान सभा मंडप में चुनाव होगा.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को गोवा सीएम के पद शपथग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. गोवा पहुंचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मिथक टूटा है, यूपी में भी दोबारा सरकार बनी है. यहां पर प्रमोद संवात जी के नेतृत्व में सरकार बनी, मैं उनको बधाई देता हूं.

राजधानी लखनऊ में मोहन भागवत का दो दिन का दौरा
RSS चीफ़ मोहन भागवत सोमवार और मंगलवार को लखनऊ प्रवास पर रहेंगे. सीएम योगी समेत कई लोगों के साथ बैठक करेंगे.इससे पहले भागवत गोरखपुर और वाराणसी में बैठक कर चुके हैं.

सपा की बैठक रद्द
सपा की सोमवार को सहयोगी दलों के साथ होने वाली बैठक टल गई है. 28 मार्च को विधायकों के शपथ की वजह के चलते सपा की सहयोगी दलों के साथ होने वाली मीटिंग रद्द.

आज से बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं दो पाली में होंगी. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षाएं होंगी
दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक इंटर की परीक्षाएं होंगी. इन परीक्षाओं में करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं बैठेंगे.

बीजेपी विधायक मण्डल दल की बैठक
उत्तराखंड भाजपा विधायक मण्डल दल की बैठक सोमवार को रात 8 बजे होगी. बीजेपी की तरफ से बैठक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में  बैठक होगी. विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर होगी बैठक में चर्चा होगी जिसमें पार्टी के सभी विधायक बैठक में मौजूद रहेंगे.

उत्तराखंड महिला कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
उत्तराखंड महिला कांग्रेस कल पूरे प्रदेश में बढ़ते तेल के और गैस सिलेंडर के दाम को लेकर राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की मानें तो चुनाव के बाद भाजपा सरकार एक बार फिर से जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने लगी है.

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने सोमवार से 2 दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. सोमवार से बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है. मार्च क्लोजिंग के अंतिम दिनों में हड़ताल होने से व्यापारियों और सरकारी विभागों के कामकाज प्रभावित होंगे.

यूपी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सोमवार से 02 दिन के कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. यूपी में बिजली कर्मचारियों की तरफ से 02 दिन का कार्य बहिष्कार कर विरोध जाहिर किया जाएगा.राज्य सरकार की निजीकरण की नीतियों एवं इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध में कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.

नोएडा ऑथिरिटी की सोमवार को बैठक
नोएडा ऑथिरिटी की सोमवार को बैठक है. करीब 4500 करोड़ का बजट पेश किया जाएगा. जिले में विकास को लेकर प्लान तैयार होगा.

डीज़ल और पेट्रोल के दाम में सोमवार को भी बढ़ोतरी
पेट्रोल -30 पैसे और डीज़ल 35 पैसे महंगा हो गया है. पिछले 7 दिनों में 6वीं बढ़ोतरी के साथ डीज़ल,पेट्रोल लगभग 4.10 रुपये महंगा हुआ है.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सीएम योगी के दिल्ली दौरे समेत इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिसका होगा आप पर असर, पढ़ें फटाफट

उत्तराखंड: चुनाव हारकर भी बीजेपी के बाजीगर तो बने पुष्कर सिंह धामी, सामने खड़ी होंगी ये बड़ी चुनौतियां

WATCH LIVE TV

Trending news