Lucknow: निकाय चुनाव के बाद पुलिस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, 15 अधिकारी इधर-उधर
Lucknow News: राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट में एसीपी रैंक के 15 अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. दिलीप कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी से सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर का जिम्मा सौंपा गया है. देखें किस अधिकारी को किस जगह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट में एसीपी रैंक के 15 अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुमार शर्मा, अनूप कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विजय राज सिंह, नितिन कुमार सिंह का नाम शामिल है. देखें किसे किस क्षेत्र का उत्तरदायित्व सौंपा गया है.
सुनील कुमार शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त बाजार खाला से सहायक पुलिस आयुक्त चौक बनाया गया है. राजकुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज से सहायक पुलिस आयुक्त बाजार खाला बनाया गया. अनूप कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कैंट से सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी बनाए गए हैं. इसके अलावा दिलीप कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी से सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर का जिम्मा सौंपा गया है.
Lucknow: अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के चर्चित वकील जफरयाब जिलानी का निधन
विजय राज सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में संबद्ध किया गया है. नितिन कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लेखा से सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज बनाए गए हैं. अनिद्य विक्रम सिंह सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद से सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड की जिम्मेदारी दी गई है. अभय प्रताप मल्ला सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड से सहायक पुलिस आयुक्त लेखा एवं अधिक सहायक पुलिस आयुक्त यातायात बने हैं.
अतीक-अशरफ हत्याकांड में गिरफ्तार शूटरों का होगा नार्को टेस्ट, जांच करेगी टीम
सैफुद्दीन बैग सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त का व्यवस्था बनाए गए. अभिनव सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त कैंट बनाए गए. शिवाजी सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त का व्यवस्था से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात का दायित्व मिला है. स्वाति चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज से सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अतिरिक्त प्रभार महिला अपराध एवं सुरक्षा यूपी 112 बनाई गई हैं.
इसके अलावा वीरेंद्र विक्रम सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर से सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद बनाए गए. अमित कुमावत सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी लाइन से सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज लाइन बनाए गए. धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी बनाए गए हैं.
WATCH: माफिया अशरफ के मददगार का वीडियो वायरल, फायरिंग करते दिखा फुरकान