IPL venue in trouble: तो इकाना में नहीं होगा लखनऊ सुपरजायंट्स और सीएसके के बीच मैच? जानिए क्यों मंडराया संकट
LSG vs CSK match venue in trouble: आईपीएल के 16वें सीजन में LSG शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच लखनऊ में होने वाले मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मैच को लखनऊ की जगह कहीं और भी शिफ्ट किया जा सकता है.
IPL 2023, Ekana Match vs up nikay chunav: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है. लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स भी हिस्सा ले रही है. LSG अपने होम ग्राउंड लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में भी मैच खेल रही है. लेकिन इससे पहले यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के चलते लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच लखनऊ में होने वाले मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
4 मई को होना है मुकाबला
दरअसल, निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 4 मई को पहले चरण और 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. पहले चरण यानी चार मई को ही लखनऊ में भी मतदान होना है और इसी दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच भी होना है. जिसको लेकर असमंजस कायम है. मैच को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है.
असमंजस की स्थिति बरकरार
सोमवार को मैच के चलते टीम प्रबंधन से संपर्क नहीं हो सका. साथ ही यूपीसीए के पदाधिकारियों ने भी मामले में अनभिज्ञता जताई. डीएम सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि अभी चार मई को लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच पर बातचीत की जा रही है. अभी इसके शिड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बीसीसीआई के जवाब का अभी इंतजार है. उसके बाद ही मैच के आयोजन पर फैसला हो सकेगा.
IPL 2023 में LSG की धमाकेदार शुरुआत
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. 4 में 3 मैच जीतकर टीम टेबल में टॉप पर है. 15 अप्रैल को LSG का सामना पंजाब किंग्स से होगा. यह मैच शाम सात बजे इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टीम को होम ग्राउंड पर 22 अप्रैल को गुजरात टाइंटस्, 1 मई को आरसीबी और चार मई को सीएसके से भिड़ना है.
नीचे देखें LSG का पूरा शेड्यूल
15 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स शाम साढ़े 7 बजे लखनऊ
19 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स शाम साढ़े सात बजे जयपुर
22 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस दोपहर 3.30 बजे लखनऊ
28 अप्रैल पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स शाम साढ़े सात बजे मोहाली
1 मई लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 लखनऊ
4 मई लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स दोपहर 3:30 बजे लखनऊ
7 मई गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स दोपहर 3:30 बजे अहमदाबाद
13 मई सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स दोपहर 3:30 बजे हैदराबाद
16 मई लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस शाम साढ़े 7 बजे से लखनऊ
20 मई कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स शाम साढ़े 7 बजे कोलकाता